कांग्रेस ने बोए कुशासन के रक्तबीज- हरिओम सिंह राठौड़

IMG-20140329-WA0011IMG-20140329-WA0010राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की कांग्रेस कुशासन का प्रतिक हे इतिहास साक्षी हे की पिछले 65 वर्षों में कांग्रेस ने कुशासन के जो जो रक्त बीज बोएं हे आज पुरे देश में उसी की फसल कट रही हे। हर तरफ गरीबी, भ्रष्टाचार, मंहगाई, भुखमरी, बेरोजगारी से अफरा तफरी मची हे लेकिन कांग्रेस के नेता घोटालों पर घोटालो के नये नये कीर्तिमान स्थापित करने की होड़ में लगे हे। सरदारगढ़ व पनोतिया में आमसभा को सम्बोधित करते हुए राठौड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह शेखावत के राजस्थान सरकार के सौ दिन के कार्यकाल का हिसाब मांगने पर कटाक्ष करते हुए कहा की शेखावत को सौ दिन का हिसाब मांगने से पूर्व अपने पांच साल के 1825 दिन का हिसाब किताब जनता के सामने रखना चाहिए। जनता कांग्रेस प्रत्याशी से जानना चाहती हे की विकास के नाम पर वोट मांगने वालों ने आखिर विकास के नाम पर क्या किया हे व पुरे क्षेत्र के साथ क्यों सौतेला व्यवहार किया गया। कुम्भलगढ़ विधायक व पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा की कांग्रेस ने विकास किया लेकिन जनता का नही अपने नेताओं का किया हे ऐसे ऐसे घोटाले किये की बेचारी जनता की गिनती ही फेल हो गई । राठौड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी शेखावत को भ्रष्टाचार के कठघरे में खड़ा करते हुए कहा की जनता जानना चाहती हे शेखावत पांच वर्ष पूर्व आयकर विभाग को एक रुपया भी नही देते थे पांच साल में ऐसी कौनसी लौटरी हाथ लग गई जो अब सत्रह लाख रूपये का आयकर चुकाने लग गए हें। मीडिया सेल लोकसभा संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की प्रत्याशी राठौड़ और कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ सवेरे 8:30 बजे आमेट पंचायत समीति क्षेत्र के सियाणा गाँव से जनसंपर्क शुरू किया उसके बाद जेतपुरा,दोवडा,सरदारगढ़, पनोतिया, आगरिया सहित बीस पंचायतों में सघन जनसंपर्क कर आमसभाओं को सम्बोधित किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हजारीलाल गुर्जर, मंडल महामंत्री हरिसिंह राव, बाबूलाल कुमावत, करण सिंह राव, नारायण कंसारा, मीडिया सेल विधानसभा संयोजक कमलेश सेठ, उप प्रधान लोकेन्द्र सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, शान्ति लाल बोहरा सहित कई पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता साथ थे।

नन्दकिशोर रावत का भाजपा के समर्थन में नामांकन वापस
IMG_20140329_123021542राजसमन्द।निर्दलीय परचा भरने वाले भीम क्षेत्र के रावत समाज के अध्यक्ष नन्द किशोर रावत ने भाजपा के शीर्ष नेताओं से बातचीत के बाद अपना नामांकन वापस ले लिया हे। मीडिया सेल संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की निर्दलीय परचा भरने वाले रावत ने सवेरे उदयपुर में ग्रामीण विकास मंत्री गुलाबचंद कटारिया से मुलाकात की व उसके बाद राजसमन्द आकर दोपहर एक बजे भाजपा प्रत्याशी हरिओम सिंह राठौड़ के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया। इस दौरान भीम विधायक हरिसिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी, जिला महामंत्री महेश पालीवाल, हुकुम सिह आपावत, ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल पालीवाल उपस्थित थे।

भाजपा प्रत्याशी का आज भीम विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क –

राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी हरिओम सिंह राठौड़ आज भीम क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों का दौरा करेंगे। भाजपा मीडिया सेल के लोकसभा संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की 30मार्च रविवार को प्रात 8 बजे दिवेर से प्रत्याशी हरिओम सिंह राठौड़ एंव भीम विधायक हरिसिंह रावत जनसम्पर्क शुरू  करेंगे।  दिवेर के बाद 9 बजे छापली,10 बजे काछबली, 11 बजे मियाली,12 बजे बरार, 1 बजे भीम, 2 बजे अजीतगढ़, 3 बजे थानेटा, 4 बजे जस्सा खेड़ा, 5 बजे शेखावास चौराहा और 6 बजे लगेतखेड़ा में सभा होगी। सभा एंव जनसम्पर्क  में जिलाध्यक्ष नंदलाल सिंघवी,जिला,पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक सहित मंडल एंव जिला पदाधिकारी और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता भाग लेंगे।

error: Content is protected !!