विधायक भदेल, शेखावत और किशनानी ने ली सभायें और बैठकें

a2a3a1अजमेर / भरतपुर / कठुंबर। लोकसभा चुनाव 2014 में राजस्थान की बाकी बची पांच सीटों पर 24 अप्रेल को मतदान होना है। भाजपा .प्रदेश आलाकमान के निर्देशानुसार दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिये अजमेर संसदीय क्षेत्र से भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में भेजे गये विधायक अनिता भदेल, पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत और जिला प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश किशनानी ने मंगलवार को भरतपुर जिले के नगर और बयाना क्षेत्र में बैठके लेकर मतदान प्रतिशत बढाने और भाजपा के पक्ष में मतदान कराने की रणनीति तैयार की।
इस मौके पर प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी भी बैठक में शरीक हुये। बयाना में अरूण चतुर्वेदी की सदारत में ब्राह्मण समाज की बैठक हुई जिसमें समाज के लोगों ने अरूण चर्तुवेदी, अनिता भदेल, सुरेंद्र सिंह शेखावत और कवंल प्रकाश किशनानी का जोरदार स्वागत कर आश्वस्त किया कि इस बार देश की कमान सर्व लोकप्रिय नरेंद्र भाई मोदी के हाथ मे ही होगी। देश का हर एक नागरिक नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहता है।
इसके बाद रूपवास में 27 पंचायतों की सामूहिक बैठक और बयाना में बीएलओं और पोलिंग ऐजेंट की बैठक लेकर चुनाव प्रचार खत्म होने तक घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।
कंवल प्रकाश किशनानी
जिला प्रचार मंत्री
मो. 9829070059
error: Content is protected !!