राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण का पुनर्गठन

ओंकार सिंह लखावत
ओंकार सिंह लखावत

जयपुर / मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आदेश पर राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के शासी बोर्ड का बुधवार को पुनर्गठन कर दिया गया। पूर्व सांसद और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत की अध्यक्षता वाले इस प्राधिकरण को हवामहल के समीप पुरानी विधानसभा भवन में प्रशासनिक कार्यालय आवंटित किया गया है। बोर्ड में 8 विभागों के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सदस्य रहेंगे। इनमें से कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख सचिव किरण सोनी गुप्ता प्राधिकरण में सदस्य सचिव रहेंगी। बोर्ड के अध्यक्ष लखावत ने बुधवार से ही पुरानी विधानसभा भवन, हवामहल स्थित कार्यालय में विधिवत कार्य शुरू कर दिया। राज्य सरकार से जारी आदेश के मुताबिक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक ह्रदेश कुमार शर्मा को धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। लखावत ने बताया कि ऐतिहासिक धरहरों के संरक्षण को लेकर विशेषज्ञों, आमजन और अधिकारियों से विचार-विमर्श किया जाएगा।

ये रहेंगे प्राधिकरण बोर्ड में
ओंकार सिंह लखावत : अध्यक्ष
राकेश श्रीवास्तव : अति. मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग,
ओपी मीणा : अति. मुख्य सचिव, वन एवं पर्यावरण विभाग।
सुभाष गर्ग : प्रमुख सचिव, वित्त विभाग।
जेसी मोहन्ती : प्रमुख सचिव, पीडब्ल्यूडी।
श्रीमत पांडे : प्रमुख सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग।
डीबी गुप्ता : प्रमुख सचिव, नगरीय विकास।
राजेश्वर सिंह : प्रमुख सचिव, पर्यटन।
किरण सोनी गुप्ता : प्रमुख सचिव, कला एवं संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग- सदस्य सचिव।

error: Content is protected !!