झगड़ा बुझाने गए वृद्ध की लाठी से पीट पीट कर की हत्या

murderबाड़मेर / कहा जाता है कि भलाई करने
का जमाना ही नही है। भलाई करने के बदले
में बालोतरा क्षेत्र के एक बुजुर्ग को जान
गवानी पड़ी हैं। मामला क्षेत्र के टापरा गंाव
का हैं। टापरा मे एक बुजुर्ग की उसके
ही पड़ोसी ने लाठियो से पीटकर
हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मृतक अपने
पड़ोसी ओर उसकी पत्नी के
बीच हो रहै झगड़े में बीच बचाव करने गया था।
उस दोरान पत्नी से झगड़ा कर रहै आरोपी ने
मृतक पर लाठियो से वार कियाा जिससे उसकी मोत हो गई।
जानकारी मिलने पर बालोतरा पुलिस मोके पर
पहुची ओर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव
को परिजनो को सुपुर्द किया। थानाधिकारी सुखराम विश्रोई ने
बताया कि आरोपी नरसिंगाराम पुत्र मानाराम कलबी ने
बुजुर्ग गुणेशाराम पुत्र भल्लाराम की लाठियो से
पीटकर हत्या कर दी । पुलिस ने मृतक के
भतीजे की रिपोर्ट कर मामला दर्ज किया ओर
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

चोरो एवं नकबजनों के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही
जैसलमेर पुलिस ने दो मुख्य नकबजन जोधपुर से गिरफतार किये
जैसलमेर / पुलिस ने गत दिनों विजय कुमार पुत्र श्री चांदमल जाति महेश्वरी नि0 बीसानी पाड़ा जैसलमेर ने पुलिस थाना कोतवाली में पेशकर होकर अपने बंद घर में लाखों रूपये के सामान एवं नकदी की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उक्त रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना कोतवली में नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार अशोक कुमार वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर उक्त बड़ी वारदात का पर्दाफाश करने के दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर कार्यवाही करते हुए गठित टीम द्वारा संदिग्ध वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए लगातार आपस में समन्वय बनाकर 02 चोरो को गिरफतार किया गया था तथा उनसे गहन पुछताछ करने पर मुकदमा हाजा की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया तथा उनके द्वारा नकबजनी में शरीक अन्य साथी रवि पुत्र मानाराम जाति मेघवाल नि0 गांधी कोलोनी जैसलमेर के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश जारी रखी दौराने तलाशी दिनंाक 21.05.2014 को जरिये मुखबीर ईतला मिली की नकबजन रवि अभी जोधपुर में अपने साथियों के साथ रह रहा है। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर जेठाराम के निर्देशन में स्पेशल टीम कानि. दिनेश कुमार, अचलाराम, बस्ताराम एवं हुकमदान को जोधपुर रवाना किया गया। दिनंाक 22.05.2014 को स्पेशल टीम जोधपुर पहूॅची। जोधपुर पहूॅच कर मुखबीर ईतला अनुसार जोधपुर शहर के कोने-कोने में नकबजन रवि एवं उसके साथियों की तलाश सरगर्मी से की गई, दौराने तलाशी मुखबीर ईतला मिली की नकबजन रवि एवं उसके साथी रल्वे स्टेशन के आस-पास दिखाई दिये है। जिस पर स्पेशल टीम के सदस्य तुरंत रेल्वे स्टेशन पहॅूचे तथा रेल्वे स्टेशन के चप्पे-चप्पे की तलाश की गई तलाश करते थोडी देर बाद एक व्यक्ति स्पेशल टीम को दिखाई दिया। जिसकी तरफ पुलिस टीम के सदस्य जाने लगे तो नकबजन रवि एवं उसके साथी भागने लगे जिसे पुलिस टीम द्वारा पिछाकर तथा घेरकर दस्तयाब किया गया। उसके साथ उसके साथी को भी दस्तायाब किया गया जिसका नाम पुछने पर उसने अपना नाम किशनपुरी पुत्र गोविन्दपुरी निवासी ढिब्बा पाडा जैसलमेर बताया जिसको भी दस्तयाब कर जैसलमेर लाया गया।

दौराने पुछताछ उगने कई चोरियों के राज
पुलिस टीम द्वारा नकबजन रवि एवं उसके साथी किशनपुरी को जैसलमेर लाया जाकर पुछताछ की गई तो रवि द्वारा बिसानी पाडा में हुई चोरी को अंजाम देना स्वीकार किया तथा उसके साथी किशनपुरी से पुछताछ की गई तो उसने जयनारायण व्यास काॅलोनी जैसलमेर में चोरी करना स्वीकार किया तथा उसने अपने साथ एक ओर साथी हरिश उर्फ गुटका का नाम बताया जिसको भी स्पेशल टीम द्वारा शहर मंे तलाश कर गिरफतार किया गया।

गिरफतार चोर आले दर्जे के चोर एवं नकबजन
पुलिस टीम द्वारा गिरफतार किये गये चोर आले दर्जे के चोर एवं नकबजन है जिनके द्वारा शहर जैसलमेर एवं जिले के अन्य के अन्य जगहों पर चोरियों को अंजाम दिया है। वृताधिकारी वृत जैसलमेर अशोक मीणा, शिवलाल आरपीएस एवं शहर कोतवाल जेठाराम निरीक्षक पुलिस के निर्देशन में नकबजनो से पुछताछ जारी है। जिसमें ओर कई चोरियों का खुलाशा होने के आसार है। स्पेशन टीम लगातार चोरियों का खुलाशा करने में लगी हुई है तथा शहर में चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि कालीन गश्त एवं नाकाबंदी को मुस्तैद किया गया हैं ।

कानिस्टेबल लिखित परीक्षा के परीक्षा केन्द्र के संबंध में
जैसलमेर / दिनंाक 01.06.2014 को कानिस्टेबल के पद पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा जिला मुख्यालय एवं पोकरण उपखण्ड स्तर पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में आयोजित की जा रही है। उक्त परीक्षा में शरीक होने हेतु समस्त अभ्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र आवंटन किये गये है। जिन आवंटित परीक्षा केेन्द्रों में से जिन अभ्यार्थियों के प्रवेश पत्र मेें पोलोटेक्नीकल काॅलेज पोकरण जैसलमेर का पता लिखा हुआ है वह कम्प्यूटर में मिस प्रिन्ट होने से गलत है जिसका सही पता पोलोटेक्नीकल काॅलेज, रामगढ रोड, जैसलमेर हैं। अतः संबंधित अभ्यार्थी पोलोटेक्नीकल काॅलेज रामगढ रोड, जैसलमेर पर उपस्थित होवे।

बाड़मेर कपुरडी के पास अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त
बाड़मेर / जिला पुलिस ने आज कपुरडी के पास अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा जिसमे 511 कार्टन शराब के थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग ने बताया की नरपतसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना ग्रामीण मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद कपूरडी में एक बिना नम्बरी वोल्वो ट्रक में परिवहन की जा रही अवैध व बिना लाईसेन्स की 511 कार्टन अग्रेजी शराब जब्त की जाकर मुलजिम हनुष पुत्र लूणाराम जाट निवासी खडीन के विरूद्व विरूद्व पुलिस थाना ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

24 घण्टो में दर्ज अभियोग
आयुक्त पर लगाया आर्थिक दंड, सूचना नहीं देने का मामला
बाड़मेर। राजस्थान सूचना आयोग ने सूचना के अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सूचना नहीं देने के कारण आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर पर 25 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।
सामाजिक व आरटी आई कार्यकर्ता हरीष चण्डक ने आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर से आरटीआई के तहत 5 बिन्दुओं की सूचना मांगी थी। जो आयुक्त ने उपलब्ध नहीं कारवाई। जिसकी अपीलीय अधिकारी अध्यक्ष ने भी कोई सुनवाई नही की। इसके विरूद्ध हरीष चण्डक ने राजस्थान सूचना आयोग से अपील की जिस पर मुख्य सूचना आयुक्त टी. श्रीनिवासन ने आयुक्त को दोषी मानते हुए 25 हजार रूपये का आर्थिक दंड लगाया। और स्पष्ट आदेष में कहा कि उक्त राषि एक माह के अंदर डिमाण्ड ड्राफ्ट के जरिये सचिव राजस्थान सूचना आयोग जयपुर के नाम से भिजवाना सुनिष्चित करें। साथ मे यह भी निर्देष दिये की 21 दिन मे बिन्दुवार स्पष्ट व सटीक सूचना निःषुल्क पंजीकृत डाक से अपीलावी हरीष चण्डक को भिजवाना सुनिष्चित करे।

विटामिन ए की दवाई पिलाई
बाड़मेर। शहर के वार्ड सं. 11 प्रथम व द्वितीय आंगनवाडी केन्द्र पर विटामिन ए की दवा पिलाई गई। कार्यकर्ता सीमा गौसाई ने कहा कि विटामिन ए की दवा पिलाना हम सभी का कर्तव्य है इसलिए हम सभी अपने अपने आंगनवाड़ी केन्द्र के 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दवा पिलाये विटामिन ए की दवा बच्चो के लिये जरूरी है इसमें किसी प्रकार की कोताई नहीं बरतनी चाहिए। इस दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड सं. 11 द्वितीय की कार्यकर्ता मंजु मौर्य ने कहा कि हमारे द्वारा समय समय पर विटामिन की दवाए बच्चो को पिलाई जा रही है इस दौरान सहायिका सुमित्रा, मन्जू व सहोयोगिनी गोमति मोसलपुरिया मौजूद रही।

सांसद चैधरी शिव व जैसलमेर की धन्यवाद यात्रा पर
दिल्ली:- नव निर्वाचित सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने शिव व जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं द्वारा दिए गए अपार प्यार एंव सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करेगें। सांसद सुबह 10.00 बजे अग्रवाल समाज सभा भवन में पार्टी पदाधिकारीयो की बैठक लेकर लोकसभा चुनाव मे की पार्टी पधाकारीयो द्वारा की गई अपार मेहनत के लिए उन्हे धन्यवाद ज्ञापित करेगे तथपश्चात सांसद चैधरी 3.00 बजे उपखण्ड मुख्यालय शिव, 3.30 बजे फतेहगढ, 4.00 बजे सांकडा 4.30 बजे देवीकोट क्षेत्र का दोरा कर आम जन को लोकसभा चुनाव मे दिये गए अपार सहयोग के लिए धन्यवाद देगे तथपश्चात 5.00 बजे जैसलमेर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय मे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर धन्यवाद अर्पीत करेगंे।

राज्य सरकार ने लिपिक द्वितीय श्रेणी भर्ती रद्द कर बेरोजगारों के भविष्य के साथ किया खिलवाड़- मंगल
बाड़मेर। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जोगाराम मंगल ने कहा कि राज्य सरकार ने लिपिक द्वितीय श्रेणी की भर्ती रद्द करके बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा राज्य सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध करेगा। राज्य सरकार नई भर्तीयां निकालने की बजाय पूर्ववर्ती सरकार की भर्तीयां रद्द कर रही है। सरकार ने हजारों बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
छात्र संघ पूर्व महासचिव मदन मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार अपना फैसला वापिस लेकर लिपिक द्वितीय श्रेणी भर्ती बहाल करे। महासचिव चैनाराम डूडी ने कहा कि सरकार ने यह फैसला वापिस नहीं लिया तो भारतीय विद्यार्थी मोर्चा सारे राजस्थान में आन्दोलन करेगा। उपाध्यक्ष रुगाराम सेजू ने कहा कि सुशासन के नाम पर राज्य सरकार ने बेरोजगारों का अपमान किया है। हम इस फैसले का कड़ा विरोध करते है।
कार्यक्रम में भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जोगाराम मंगल, उपाध्यक्ष रुगाराम सेजू, पन्नाराम भील, कोषाध्यक्ष जयराम धनाऊ, महासचिव चैनाराम डूडी पूर्व छात्र संघ महासचिव मदन मेघवाल, पुखराज मेघवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
chandan singh bhati

error: Content is protected !!