नकबजन गिरोह का पर्दाफाष, कई वारदातो का खुलासा

badmer newsपुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा माह मई मे सम्पुर्ण राजस्थान मे चलाये जा रहे सम्पति सम्बन्धित अपराधो मे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा व श्री ओमप्रकाश गौतम वृताधिकारी वृत बाडमेर के निर्देशानुसार श्री कैलाशचन्द्र मीणा नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर के नेतृत्व मे श्री बालुसिह एएसआई, कानिस्टेबल श्री जसवन्त,श्री दिनेश, श्री गोपीकिशन, श्री इन्द्रसिह , श्री सुरेन्द्र कुमार की पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम ने काफी लम्बे समय से संदिग्ध मुस्तबा पर निरन्तर नजर रखते हुऐ आज दिनांक 30.05.2014 को अभियुक्त 01. माणक उर्फ रतन पुत्र नरसिंगाराम जाति माली निवासी शास्त्री नगर बाडमेर 02. सवाई पुत्र निम्बाराम जाति माली निवासी शास्त्री नगर बाडमेर 03. सवाई पुत्र देवाराम माली निवासी शास्त्री नगर बाडमेर को दस्तायाब कर बाद पुछताछ के गिरफ्तार किये गये। प्रारम्भिक पुछताछ मे उक्त तीनो मुलजिमानो ने शहर बाड़मेर मे जटियो का पुराना वास, गंगा बाई मन्दिर के पास ,श्री भंवरलाल जैन वकील मार्ग, शरणार्थी क्वार्टर के पीछे , रैन बसेरा के पीछे तथा षिव नगर मे विभिन्न दर्जनो वारदाते करना स्वीकार किया है। उक्त तीनो अभियुक्त शातिर चोर है जो रात्री के समय सुने मकानो के ताले तोड़कर नकदी व आभुषण चुराने की वारदात को अन्जाम देते है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तो से गहनता से पुछताछ जारी है। जिससे कई ओर वारदाते खुलने की सम्भावना है।

प्रत्येक शुक्रवार को होगा पंचायत दिवस का आयोजन
-ग्राम पंचायत स्तर पर गुरूवार को रोजगार एवं शुक्रवार को पंचायत दिवस आयोजित करने के निर्देश।
बाड़मेर, 30 मई। पंचायतीराज विभाग के निर्देशानुसार जून माह से पूरे प्रदेश मंे प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतांे मंे पंचायत दिवस का आयोजन किया जाएगा। पंचायत दिवस को संपादित की जाने वाली गतिविधियों मंे महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित गतिविधियांे को भी शामिल करने के निर्देश दिए गए है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि पूर्व मंे राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक गुरूवार को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे। आम दिवस के अलावा रोजगार दिवस पर विशेष तौर पर कार्य की मांग के आवेदन पत्र फार्म छह जमा करने के निर्देश दिए हुए है। अब राज्य सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अधिकाधिक लोगांे को रोजगार मुहैया कराने को गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतांे मंे पंचायत दिवस मनाने के निर्देश दिए है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिन ग्राम पंचायतांे मंे पंचायत दिवस का आयोजन किया जाना है वहां गुरूवार को आयोजित होने वाले रोजगार के अतिरिक्त पंचायत दिवस को भी रोजगार दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। दाधीच के अनुसार समस्त कार्यक्रम अधिकारियांे को पंचायत दिवस पर आयोजित किए जाने वाले विशेष रोजगार दिवसांे को प्राप्त होने वाली रोजगार की मांग को संकलित कर प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।

ग्राम रोजगार सहायकांे के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश
-ग्राम पंचायत स्तर पर भरपूर कार्य स्वीकृत होने के बावजूद मांग के अनुरूप रोजगार उपलब्ध नहीं कराने पर संबंधित ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश।
बाड़मेर,30 मई। राज्य सरकार की अधिकाधिक लोगांे को रोजगार उपलब्ध कराने की मंशा के बावजूद कुछ लोगांे को ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इक्का दुक्का मस्टररोल जारी कराने को लेकर गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने संबंधित ग्राम रोजगार सहायकांे के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि चैहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढोक, सालारिया, भोजारिया, देदूसर, धोरीमन्ना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ओगाला, भेडाना, लूणवा जागीर, भलीसर, सिणधरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मालपूरा, राणासर खुर्द मंे भरपूर कार्य स्वीकृत होने के बावजूद खानापूर्ति के तौर पर एक-दो कार्यों के मस्टररोल जारी करवाए गए है। जबकि इन ग्राम पंचायतांे मंे 1000 से अधिक जोब कार्ड होने के साथ रोजगार की मांग ज्यादा है। इक्का दुक्का मस्टररोल जारी करवाने से स्पष्ट है कि संबंधित ग्राम रोजगार सहायकांे द्वारा कार्य की मांग के आवेदन फार्म नंबर छह नहीं लिए जा रहे है। दाधीच ने बताया कि संबंधित रोजगार सहायकांे एवं कनिष्ठ लिपिकांे के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश कार्यक्रम अधिकारियांे को दिए गए है। साथ ही अपूर्ण कार्य पूर्ण करवाने एवं अधिकाधिक लोगांे को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।

chandan singh bhati
error: Content is protected !!