जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगा राजस्थानी भाषा महा उच्छब

1524721_787327867967010_4701490453225637326_nबाड़मेर / अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति बाड़मेर द्वारा जुलाई के अंतिम सप्ताह में राजस्थानीभाषा महा उच्छब  आयोजन किया जायेगा ,इस महा उच्छब में राजस्थानी भाषा के लोक कलाकारों ,साहित्यकारों ,कवियों ,नाट्यकर्मियो ,लेखको और राजस्थानी भाषा आंदोलन से जुड़े विद्वानो का समागम होगा। महा उच्छब की तयारी की प्रथम बैठक रविवार शाम डाक बंगलो में आयोजित की गयी ,बैठक में समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ,  जिला सह संयोजक नरेश देव सारण ,डॉ हरपल राव ,अनिल सुखानी ,महेंद्र सिंह तारातरा ,मोटियार परिषद के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह इन्दा ,पाटवी हिन्दू सिंह तामलोर ,दिलीप सिंह कपुरडी ,विशाल चौधरी ,दिग विजय सिंह चली ,जीतेन्द्र फुलवरिया ,जगदीश पुरोहित सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे ,बैठक में जुलाई के अंतिम सप्ताह में राजस्थानी भाषा का महा उच्छब विशाल स्तर पर करने का निर्णय लिया गया ,बैठकल में महा उच्छब को खास बनाने के लिए चर्चा की गयी ,सभी के सुझाव आमंत्रित किये गए ,बैठक में महा उच्छब को सफल बनाने के लिए विभिन कमेटियों के गठन पर चर्चा की गयी ,मंगलवार शाम को पुनः बैठक का आयोजन रखा गया हैं।

chandan singh bhati
error: Content is protected !!