पुलिस उप-निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार


राजस्थान के गंगानगर जिले में तैनात एक पुलिस उप-निरीक्षक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि उसे एक परिवहन कारोबारी से 33 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया था।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार अधिकारी कारोबारी को परिवहन परमिट देने के लिए उससे हर माह 33 हजार रुपये रिश्वत की मांग करता था।

राजस्थान पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुताबिक संत कुमार श्रीवास्तव जयपुर से 500 किलोमीटर दूर श्रीगंगानगर में जिला परिवहन कार्यालय में नियुक्त था।

महानिरीक्षक उमेश मिश्र ने कहा, ‘भीमचंद जाट ने एसीबी से शिकायत की थी कि उपनिरीक्षक उसे तब तक ट्रक नहीं चलाने देता, जब तक कि हर माह वह रिश्वत नहीं दे देता।’

अधिकारी ने कहा कि शिकायत पर एक जाल बिछाया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘एक एसीबी दल ने सोमवार दोपहर को संत कुमार को भीमचंद से रिश्वत लेते पकड़ लिया।’

श्रीवास्तव को भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत नामजद किया गया है।

error: Content is protected !!