संघ पुष्कर रवाना, उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

bp66689928-largeबालोतरा.
श्री ब्रह्मांशावतार
ब्रह्मर्षि खेताराम
महाराज
की सत्प्रेरणा से
श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर
तुलसाराम महाराज के सानिध्य में
श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम से तीर्थराज पुष्कर तक
श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ का सोमवार सवेरे
गाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ।
न्यास के महामंत्री बाबूलाल कालूड़ी ने
बताया कि संघ के रवानगी से पूर्व ब्रह्मधाम
गादीपति तुलसाराम महाराज ने
श्री ब्रह्माजी भगवान, श्री खेतेश्वर भगवान,
लक्ष्मीनारायण मंदिर, शिव मंदिर शिव
धुणा व गुरु मंदिर में पूजा-अर्चना कर मंदिर
परिसर की परिक्रमा लगाई। इसके बाद
हजारों श्रद्धालुओं के हुजूम के श्री खेतेश्वर
उद्घोष के साथ महाराज सहित
पदयात्री रवाना हुए। कालूड़ी ने
बताया कि खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ 8 जुलाई
को पुष्कर पहुंचेगा। इस अवसर पर बाड़मेर सांसद
कर्नल सोनाराम चौधरी, आहोर विधायक
शंकरसिंह, संत निर्मलदास महाराज,
ओंमकारभारती महाराज, चेतानानंद महाराज
व राघवदास महाराज सहित बड़ी संख्या में
श्रद्धालु मौजूद थे। इससे पूर्व महाराज ने
श्रद्धालुओं ने आशीर्वचन रूपी दो शब्द भी कहे।
संघ का जगह-जगह हुआ स्वागत
पैदल यात्रा संघ का ब्रह्मधाम आसोतरा से
रवाना होते हुए स्वागत का दौर शुरू
किया गया। श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर संघ
का स्वागत किया गया और गुलाल व
माल्यार्पण से ब्रह्मधाम
गादीपति का स्वागत किया।
संघ का आसोतरा, माजीवाला, हाउसिंग
बोर्ड, बालोतरा व पचपदरा आदि स्थानों पर
बड़ी संख्या में लोगों ने संघ सहित महाराज
का स्वागत किया।
Suresh Dhaka

error: Content is protected !!