जैसलमेर शहर में सम रोड पर बी.एस.एफ की 103 बटालियन के परिसर में 1011 आर.टी बी.एस.एफ के कांस्टेबल की पत्नी ने मंगलवार दिन में आवासीय घर में फांसी का फंदा लगा कर आत्म हत्या कर दी। प्रथम दृष्टया में आत्महत्या के कारणों के बारे में पति-पत्नी के बीच काफी दिनो से मनमुटाव चल रहा था। मृतका की दो बच्चिया जिसमें एक 6 माह की व दूसरी 4 साल ही हैं। बी.एस.एफ का कांस्टेबल व मृतका आंध्रप्रदेष के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं, तथा शव को मोर्चरी में रखवाया हैं। आंधप्रदेष से परिजनो के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
chandan singh bhati