बीकानेर में 26 अगस्त को नाटक ’’दाहिरसेन’’ का मंचन

जयपुर। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा 26 अगस्त को टाऊन हॉल, बीकानेर में महापराक्रमी सिन्धुपति महाराजा दाहिरसेन जयंती के अवसर पर नाटक ’’दाहिरसेन’’ का मंचन किया जा रहा है।
अकादमी अध्यक्ष नरेष कुमार चन्दनानी ने बताया कि सिन्धी कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिषा में अन्तिम सिन्धु सम्राट महाराजा दाहिरसेन के जीवन चरित्र एवं उनकी शौर्यगाथा को आमजन तक पहुंचाने के उद्देष्य से श्री सुरेष हिन्दुस्तानी निर्देषित नाटक दाहिरसेन का मंचन किया जा रहा है। इस अवसर पर बीकानेर के वरिष्ठ सिन्धी साहित्यकार श्री राधाकिषन चांदवानी द्वारा महाराजा दाहिरसेन पर व्याख्यान तथा बाल एवं युवा कलाकारों द्वारा सिन्धी लोकनृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे।
अकादमी सचिव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर नगर निगम के महापौर भवानी शंकर शर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी अध्यक्ष श्री नरेष कुमार चन्दनानी करेंगे। कार्यक्रम के विषिष्ठ अतिथि सिन्धी सैन्ट्रल पंचायत, बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष खेमचंद मूलचंदानी एवं श्री अमरलाल मंदिर ट्रस्ट, बीकानेर के अध्यक्ष मानुमल प्रेमज्यानी होंगे।
-दीपचन्द तनवाणी
सचिव

error: Content is protected !!