RJD ने बिहार में ST का दायरा बढ़ाने की मांग की

पटना।। आरजेडी के सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार में कानू, लोहार, कुम्हार, धानुक और नोनिया सहित एक दर्जन से ज्यादा जातियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग की है। सिंह ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिहार में कानू, लोहार, कुम्हार, धानुक, मल्लाह, नोनिया, कहार, बिंद, ततवा, तांती, गंगोत, केवट, गडे़रिया, तुरहा नागर आदि अति पिछड़ी जातियों की सूची में हैं लेकिन इनकी सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति बहुत ही खराब है।

सिंह ने कहा कि सन 1981 में गृह विभाग ने इन जातियों को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में रखने के लिए प्रक्रिया शुरू की थी लेकिन मामले में कुछ नहीं हुआ। उन्होंने राज्य और केन्द्र सरकार से आग्रह किया की इन जातियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए।

 

Comments are closed.

error: Content is protected !!