बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय पी.बी.एम. ;प्रिंस बिजय मेमोरियलद्ध हाॅस्पिटल के विकास के लिए एक्शन प्लान बनाया जायेगा। निर्धारित एक्शन प्लान के अनुसार समयबद्ध रूप से हाॅस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सा सेवायें सुलभ कराने के साथ ही चिकित्सालय में आने वाले रोगियों व उनके परिजनों के लिए उपयुक्त स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करवायी जायेंगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने रविवार को प्रातः बीकानेर के पी.बी.एम. हाॅस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण करने के बाद प्राचार्य कक्ष में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय परिसर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने का कार्य निरंतर जारी है। चिकित्सालय परिसर स ेअब तक 125 ट्क कचरा हटाया जा चुका है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को साफ-सफाई का कार्य किये गये निर्देशों के अनुसार यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा।
श्री राठौड़ प्रातः 10.30 बजे पी.बी.एम. हाॅस्पिटल पहंुचे एवं उन्होंने हाॅस्पिटल परिसर में आपातकालीन इकाई, विभिन्न वार्ड्स, ब्लॅड बैंक, एक्स-रे कक्ष, प्रयोगशालाओं, आॅपरेशन थियेटर, महिला वार्ड्स, वेटिंग एरिया, रेजीडेेन्ट व डाक्टर्स रूम इत्यादि का निरीक्षण किया एवं हाॅस्पिटल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से मिलकर चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को गत् 19 जून को किये गये निरीक्षण के बाद दिये गये निर्देशों के अनुसार समयबद्ध रूप से सभी कार्य पूर्ण कर चिकित्सालय को उत्कृष्ट बनाने के निर्देश दिये।
चिकित्सा मंत्री ने निरीक्षण के बाद स्थानीय विधायक श्री गोपाल जोशी एवं प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री जे.सी.मोहन्ती व मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ.आर.एस.बंब तथा चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने हाॅस्पिटल की सफाई व्यवस्था को ओर सुधारने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय के सभी वाडर््स, टाॅयलेट्स एवं परिसर के अंदर एवं बाहर के क्षेत्रों में तत्काल सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने हाॅस्पिटल के कूलर, पंखे, ट्यूब लाईटस एवं समस्त चिकित्सकीय उपकरणों को दुरूस्त करवाने पर विशेष बल दिया।
श्री राठौड़ ने इस हाॅस्पिटल की सभी कमियों को दूर कर उत्कृष्ट हाॅस्पिटल बनाने के लिए एक्शन प्लान बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने टूट-फूट की मरम्मत कराने, टूटी जालियों को ठीक कराने, मलबा हटाकर घास व पेड-पौधे लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने हाॅस्पिटल के समस्त सिविल निर्माण के कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने चिकित्सालय के लेबररूम की व्यवस्थाओं को सुधारने एवं रात्रिकालीन में भी सोनोग्राफी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
मोहन थानवी