सहकारी ऋण योजनाओं का जनता को मिलें पुरा लाभ

kiranजयपुर। प्रदेश में सहकारी बैंकों के लिए राज्य सरकार ने कई ऋृण योजनाऐं लागु कर रखी है। किन्तु जनता को इनका अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल  में तो इन योजनाओं पर नहीं के बराबर कार्य हुआ। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी के तारांकित प्रश्न के उत्तर में यह स्थिति सामने आई। सहकार स्वरोजगार योजना, जनमंगल आवास योजना, आवास ऋृण योजना, महिला विकास ऋृण योजना, ग्रामीण आवास योजना एवं ज्ञान सागर योजना प्रमुख सहकारी ऋृण योजनाऐं है। राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2009-10 से वर्ष 2012-13 तक मात्र 4 वर्षों मे मात्र 164 व्यक्तियों को ही ऋृण सुविधा दी गई। किन्तु वर्ष 2013-14 मे 106 व्यक्तियों को 110 लाख रूपये के ऋृण दिए गए। किरण नें सहकारी ऋृण योजनाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। सहकारी बैंक ऋृण योजनाओं के बारें मे उपेक्षा त्यागें एवं अधिकतम  व्यक्तियों को इनका लाभ पहुँचाऐ।

error: Content is protected !!