भारतीय वायुसेना बास्केटबॉल चैम्पियनषिप 2014 जोधपुर में

36दक्षिण पष्चिम वायु कमान बाॅस्केटबाॅल चैम्पियनषिप 2014 आज वायुसेना स्पोर्ट्स कंट्र्ोल बोर्ड के तत्वाधान में आरंभ हुई।  चैम्पियनषिप में वायुसेना की सभी सात कमान यथा – दक्षिण पष्चिम वायु कमान, पष्चिमी वायु कमान, पूर्वी वायु कमान, दक्षिण वायु कमान, मध्य वायु कमान, अनुरक्षण कमान, प्रषिक्षण कमान एवं वायुसेना मुख्यालय को मिलाकर कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं।
स्थानीय वायुसेना प्रबंध समिति, जोधपुर के मुख्य संरक्षक वायु अफसर कमाण्डिंग एयर कमोडोर बी साजु हैं।  वायुसेना स्टेषन जोधपुर के वायु अफसर कमाण्डिंग एयर कमोडोर बी साजु ने मुख्य अतिथि के रूप में इस चैम्पियनषिप का आज उद्घाटन किया।  उद्घाटन के अवसर पर सभी टीमें व स्टेषन के वायुयोद्धा एवं उनके परिजन उपस्थित थे।  सभी कमानों और वायुसेना मुख्यालय की टीमों ने मार्च-पास्ट किया।  तत्पष्चात् मुख्य अतिथि ने सभी टीमों के प्रतिभागियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई।  इस चैम्पियनषिप का मुख्य उद्देष्य आगामी अन्तर सेवा बास्केटबाॅल चैम्पियनषिप के लिए वायुसेना बाॅस्केटबाॅल टीम का चयन करना है।
चैम्पियनषिप को लीग एवं नाॅकआउट के आधार पर खेला गया।  कुल 8 टीमों को समूह ‘ए’ एवं समूह ‘बी’ में बाॅंटा गया।  उद्घाटन मैच दक्षिण पष्चिम वायु कमान एवं प्रषिक्षण कमान के बीच खेला गया।  दूसरा अन्य मैच पष्चिमी वायु कमान एवं अनुरक्षण कमान के बीच हुआ।
chandan singh bhati 
error: Content is protected !!