कांग्रेस अब विधानसभा उप चुनाव में करेगी अपना फोकस

congress logoपहले विधानसभा और अब लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अब विधानसभा में अपनी संख्या बढ़ाने की कवायद में जुटेगी। लोकसभा चुनाव में भाजपा में चार प्रत्याशी ऐसे जीतकर आए हैं, जो विधायक हैं। ऐसे में इनके विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव होने है। ऐसे में कांग्रेस चाहती है कि ये सीटें उसके कब्जे में आ जाए। प्रदेश में नसीराबाद से विधायक प्रो. सांवर लाल जाट अब अजमेर से लोकसभा चुनाव जीत गए हैं। कांग्रेसी नेताओं का एक खेमा चाहता है कि सचिन पायलट इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़े और जीतकर विधानसभा में पार्टी को मजबूती दें। असल में विधानसभा में कांग्रेस के केवल 21 विधायक हैं और बड़ी संख्या में भाजपा के विधायकों के सामने वे अपना पक्ष मजबूती से नहीं रख पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में पायलट के यहां आने से पार्टी को बड़ा सपोर्ट मिलने वाला है। इधर, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली भरतपुर से लोकसभा चुनाव जीत गए हैं। इसी तरह संतोष अहलावत सूरजगढ़ से विधायक हैं। वे झुंझुनूं से सांसद का चुनाव जीत गई हैं।

ओम बिड़ला को भी लोकसभा में पहुंचने के कारण कोटा दक्षिणी सीट छोड़नी होगी। ऐसे में चार सीटों पर उपचुनाव होंगे। अभी चूंकि मोदी लहर के असर हैं, लेकिन कांग्रेस फिर भी अपनी संख्या में कम से कम एक-दो का इजाफा कर विधानसभा में ताकत बढ़ाना चाहती है।

error: Content is protected !!