जयपुर। प्रशिक्षित शिक्षकों ने रविवार को दुर्गापुरा स्थित
शिक्षामंत्री कालीचरण सराफ के घर के
बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। वे तृतीय
श्रेणी शिक्षक भर्ती का परिणाम
जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से
एसएलपी वापस लेने का विरोध कर रहे थे।
छापामारी पद्धति अपनाते हुए एक एक कर कई
शिक्षक यहां पहुंच गए। उनमें से कुछ तो घर के अंदर
भी प्रवेश कर गए। इस दौरान बाहर खड़े
शिक्षकों ने सराफ के खिलाफ नारेबाजी की।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और
शिक्षकों को हटाने लगी। इससे शिक्षक भड़क गए
और काफी देर तक दोनों में धक्का-
मुक्की होती रही। इसके
बाद और पुलिस जाप्ता पहुंचा और इन शिक्षकों को पुलिस ने टोंक
रोड पर खदेड़ दिया। शिक्षकों का कहना था कि वे
एसएलपी वापस लेने का विरोध करेंगे। इससे
बड़ी संख्या में टेट योग्यताधारी थर्ड ग्रेड
शिक्षक भर्ती से बाहर हो जाएंगे।