नागौर जिला पत्रकार का जिला सम्मेलन संपन्न

nagaur journalistsDSC_0070नागौर। जिले के मीडियाकर्मियों के एकमात्र पंजीकृत संगठन नागौर जिला पत्रकार संघ (रजि.) नागौर की स्थापना के 14वें दिवस पर जिला मुख्यालय पर संघ की साधारण सभा एवं जिला सम्मेलन का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। दूसरे सत्र में आमसभा तथा तीसरे सत्र में संघ के चुनाव करवाये गये। संघ के नाम से राज्य सरकार द्वारा आंवटित भूमि पर प्रथम कार्यक्रम होने के कारण प्रातः सवा सात बजे से सवा नौ बजे तक सुन्दरकाण्ड का सस्वर संगीतमय सामुहिक पाठ किया गया। उसके बाद पर्यावरण शुद्धि एवं शांति यज्ञ के नाम से सवा घण्टे तक हवन कर देवताओं को आहुतियां दी गई। पूजन का कार्य जिलाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने सपत्नीक करवाया। अल्पाहार के बाद संघ की साधारण सभा शुरू हुई। जिसमें जिलेभर से आये 200 से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि वयोवृद्ध पत्रकार डाॅ. श्यामसुन्दर व्यास ‘‘बागीजी’’ ने पत्रकारों को संगठित रहने का आह्वान किया। आवंटित भूमि पर संघ का कार्यालय भव्यतम तरीके से बनाने का सुझाव दिया। पत्रकारों के हितार्थ एवं कल्याणार्थ विभिन्न योजनाओं का संचालन संघ के माध्यम से शुरू करने की सलाह दी। वरिष्ठ साहित्यकार एवं मारवाड़ रत्न से अलंकृत पत्रकार देवकिशन राजपुरोहित चम्पाखेड़ी ने समारोह की अध्यक्षता की। उन्होनें भी संघ के कार्यालय भवन के निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर
करने के लिए एकजुट रहने और संगठित रूप में संघर्ष कर सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि एवं डीडवाना के वरिष्ठ पत्रकार सलीम खान पठान ने संघ की उपखण्ड शाखाऐं गठित करने का सुझाव दिया। जिलेभर के पत्रकारों को संगठित रहकर आगे बढ़ने और संघ के माध्यम से भावी पीढ़ी को प्रशिक्षित करने के लिए कार्यशालाएं आयोजित करने की बात कही।
उन्होनें पत्रकारों के अधिकार और कर्तव्यों से सम्बन्धित कानूनी बिन्दुओं का प्रशिक्षण विधि विशेषज्ञों द्वारा आम पत्रकारों तक पंहुचाने की व्यवस्था करने पर जोर दिया। विशिष्ठ अतिथि राजस्थानी साहित्यकार लक्ष्मणदान कविया खैण ने मजबूत संगठन के माध्यम से निरन्तर प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की पे्ररणा देते हुए राजस्थानी में काव्य पाठ किया।
जिलाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने स्वागत भाषण के बाद संघ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। राज्य सरकार द्वारा आवंटित भूमि का नामान्तरण संघ के नाम से नहीं होने की समस्या बताई। नामान्तरण होने में बाधा बनने वाले भूमाफिया गिरोह, उनके साथ
मिलीभगत करने वाले कर्मचारी अधिकारी तथा मीडिया के कुछ लोगों द्वारा भूमाफिया गिरोह के साथ मिलकर व्यर्थ का विवाद पैदा करने वाले लोगों की कड़े शब्दों में भत्र्सना की। जमीन को संघ के नाम करवाने के लिए किए गए संघर्ष की दर्दभरी कहानी सबके समक्ष रखी। जिससे प्रभावित होकर उपस्थित सभी सदस्यों ने संकल्प दोहराया कि भूमि के नामान्तरण में आने वाली अड़चनों को शीघ्र दूर किया जायेगा और भव्यतम भवन का निर्माण करवाकर जिला स्तर से पत्रकार कल्याण की अनेक योजनाऐं संचालित
की जाएगी। विशिष्ट अतिथि नावांसिटी के वरिष्ठ पत्रकार राधावल्लभ मिश्र ने संघ के माध्यम से जिले के प्रत्येक उपखण्ड पर अलग
अलग समय में कार्यशालाएं आयोजित कर अधिक से अधिक पत्रकारों को लाभ पंहुचाने का आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि मेड़ता के वरिष्ठ पत्रकार पुखराज टाक ने कहा कि वर्तमान सरकार को आठ माह बीत चुके हैं, मगर आज तक छोटे अखबारों को सहयोग
जारी नहीं किया है। सरकारी विज्ञापन भी नहीं दिए हैं। पत्रकार एकता पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि लाडनू के वरिष्ठ पत्रकार
जगदीश यायावर ने संघ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और जिलाध्यक्ष की सक्रियता और सहयोग की भावना की भूरी भूरी प्रशंसा की। संघ का कार्यालय बनाने के लिए भूमि आंवटन के प्रयास को सराहा। विशिष्ट अतिथि लाडनूं के पत्रकार शंकर आकाश ने पत्रकार एकता पर जोर दिया। संघ के कार्यालय भवन को भव्यतम रूप में बनाने के लिए जिले से आए सभी पत्रकारों के सहयोग का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई के कंधे से कंधा मिलाकर हर कदम पर साथ रहने का आह्वान किया। उन्होनें लाडनूं उपखण्ड के आर्थिक सहयोग से भवन निर्माण में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक कमरा बनाने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि एवं परबतसर के वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल वैष्णव हरनावां ने संकट के समय जिलाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई द्वारा किए गए सहयोग का आभार ज्ञापित किया और प्रत्येक पत्रकार के लिए संगठन से जुड़े रहना जरूरी बताया। विशिष्ट अतिथि एवं मकराना के वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश्वर पुरोहित
ने संगठन के साथ रहकर हर कदम पर मदद करने का वादा किया और उपस्थित सदस्यों से भी आह्वान किया कि सब पत्रकारों के हित का जो भी काम होता है उसमें जिलाध्यक्ष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ना है। समारोह के तृतीय सत्र में परबतसर के वरिष्ठ पत्रकार रामगापेाल वैष्णव ने प्रस्ताव रखा कि संघ हित में वर्तमान जिलाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई श्रेष्ठतम तरीके से, समर्पित
भाव से और सच्ची लगन से काम कर रहे हैं और आज के चुनाव में पुनः अध्यक्ष पद के लिए भी पात्र हैं। जायल के वरिष्ठ पत्रकार श्यामसुन्दर रतावा ने कहा कि संघ की परम्परा सर्वसम्मति से चुनाव कराने की रही है। योग्य एवं कर्मठ व्यक्ति को बागडोर सौम्पना सबके हित की बात है। श्री रतावा ने कहा कि पुनः आगामी कार्यकारिणी के लिए जिलाध्यक्ष पद हेतु रामरतन बिश्नोई का नाम
समारोह के मुख्य अतिथि एवं वयोवृद्ध पत्रकार डाॅ. श्यामसुन्दर व्यास ‘बागीजी’ के द्वारा प्रस्तावित किया जाना चाहिए।
जिस पर सबने सहमति जताई। डाॅ. श्यामसुन्दर व्यास ने आशीर्वचन देते हुए चुनाव नहीं करवाकर सर्वसम्मति से रामरतन बिश्नोई को अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। करतल ध्वनि के साथ समस्त सदस्यों ने उत्साहपूर्वक खुशी जाहिर करते हुए श्री बिश्नोई को पुनः जिलाध्यक्ष स्वीकार किया। घोषणा होते ही साफा और माला के द्वारा श्री बिश्नोई का स्वागत करने की होड़ मच गई। सदस्य एक साथ मंच पर चढ़ आए और सभी ने माला पहनाकर ग्रुप फोटो खिंचवाई। चुनाव के बाद स्नेहभोज का आयोजन कार्यक्रम स्थल पर
ही किया गया। समारोह के प्रथम व द्वितीय सत्र में मंच का संचालन नवोदित पत्रकार लक्ष्मण बिश्नोई ने शेरो शायरी के साथ कर उपस्थित सदस्यों से वाहवाही लूटी। कलक्टर को दिया ज्ञापन समारोह में आए जिलेभर के 200 से अधिक पत्रकारों ने जिला कलक्टर के निवास पर पंहुचकर संघ के हित में कुछ बिन्दुओं पर ज्ञापन दिया।
जिला कलक्टर ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई को बधाई दी। सभी पत्रकारों को मिलने के लिए धन्यवाद
दिया। ज्ञापन में पत्रकारों ने मांग की है कि सरकार द्वारा आवंटित भूमि पर भूमाफिया गिरोह की नजर है। जिलाध्यक्ष उसकी सुरक्षा में लगे हुए हैं। इसलिए भूमाफिया गिरोह से उनके जानमाल को खतरा है। उन्हें सुरक्षा प्रदान की जावे। जिस पर जिला कलक्टर ने तुरंत जिला पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर बात कर पत्रकारों की भावना से अवगत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। पत्रकारों ने
मांग की कि राज्य सरकार द्वारा आवंटित भूमि का नामान्तरण संघ के नाम से नहीं किया गया है इसकी गहराई से जांच कर
विधिवत नामान्तरण करवाया जावे ताकि वे संघ के कार्यालय भवन का निर्माण करवा सके। जिस पर जिला कलक्टर ने आवश्यक कार्रवाई शीघ्र कराने का आश्वासन दिया। जिले के सभी पत्रकार एक साथ जिला कलक्टर से मिलकर भाव विभोर हो गए। सभी ने प्रशासन के सहयोग का आश्वासन दिया और जिला कलक्टर ने भी पत्रकारों की हरसम्भव मदद करने और दोनों एक साथ मिलकर प्रशासनिक कार्योें को सही तरीके से संचालित कर सके, आम लोगों को न्याय दिला सकें ऐसा प्रयास करने का आश्वासन दिया। संघ के प्रवक्ता के रूप में डीडवाना के वरिष्ठ पत्रकार सलीम खान पठान ने जिला कलक्टर के समक्ष समस्त पत्रकारों की भावना प्रस्तुत की।

error: Content is protected !!