शाहपुरा में प्रेस क्लब वार्षिकोत्सव 3 को

संचेती के नाम की घोषणा वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढा के संयोजकत्व में गठित चयन समिति द्वारा की गई है। लोढा ने बताया कि यह प्रतिवर्ष प्रेस क्लब के वार्षिकोत्सव समारोह में प्रदान किया जायेगा। प्रेस क्लब अध्यक्ष चांदमल मूंदडा के अनुसार रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर जगतगुरू आचार्य श्री रामदयाल महाराज के सानिध्य में रामनिवास धाम में ३ अगस्त रविवार को प्रात: 11.15 बजे होने वाले समारोह में मुख्य वक्ता सुनहरा राजस्थान के संपादक अनिल लोढा होंगे। समारोह में सूचना एंव जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक श्यामसुंदर जोशी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारीयों के अलावा जिले के पत्रकारगण मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रेस क्लब के वार्षिकोत्सव के मौके पर प्रतिवर्ष पत्रकार सम्मान समारोह व जिला पत्रकार सम्मेलन का आयोजन भी होता रहा है। इस वर्ष के आयोजन को लेकर प्रेस क्लब की बैठक में समारोह को भव्यता देने का निर्णय लिया गया है। समारोह में जिले भर के पत्रकारों को निमंत्रित किया गया है।
MOOLCHAND PESWANI
MOOLCHAND PESWANI