शहीद केसरसिंह कोठारी राज्य स्तरीय पुरूस्कार दिनेश संचेती को

शाहपुरा में प्रेस क्लब वार्षिकोत्सव 3 को
sancheti dineshशाहपुरा (भीलवाड़ा) / प्रेस क्लब शाहपुरा का सातवां वार्षिकोत्सव समारोह 3 अगस्त 2014 रविवार को शाहपुरा में भव्यता के साथ आयोजित होगा। समारोह में शहीद केसरसिंह कोठारी स्मृति राज्य स्तरीय पुरूस्कार भीलवाडा जिले के बीगोद के वरिष्ठ पत्रकार व दिनकर संदेश के संपादक दिनेश संचेती को दिया जाएगा। साहसिक व रचनात्मक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकार साथी को राज्य स्तरीय पुरस्कार देने की घोषणा सुनहरा राजस्थान के संपादक अनिल लोढा ने प्रेस क्लब के गत वर्ष के समारोह में की थी। इसी समारोह में पे्रस क्लब शाहपुरा की ओर से जिले के दो पत्रकारों को जिला स्तरीय शाह मनोहरसिंह डांगी स्मृति पुरस्कार से भी नवाजा जायेगा।
संचेती के नाम की घोषणा वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढा के संयोजकत्व में गठित चयन समिति द्वारा की गई है। लोढा ने बताया कि यह प्रतिवर्ष प्रेस क्लब के वार्षिकोत्सव समारोह में प्रदान किया जायेगा। प्रेस क्लब अध्यक्ष चांदमल मूंदडा के अनुसार रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर जगतगुरू आचार्य श्री रामदयाल महाराज के सानिध्य में रामनिवास धाम में ३ अगस्त रविवार को प्रात: 11.15 बजे होने वाले समारोह में मुख्य वक्ता सुनहरा राजस्थान के संपादक अनिल लोढा होंगे। समारोह में सूचना एंव जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक श्यामसुंदर जोशी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारीयों के अलावा जिले के पत्रकारगण मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रेस क्लब के वार्षिकोत्सव के मौके पर प्रतिवर्ष पत्रकार सम्मान समारोह व जिला पत्रकार सम्मेलन का आयोजन भी होता रहा है। इस वर्ष के आयोजन को लेकर प्रेस क्लब की बैठक में समारोह को भव्यता देने का निर्णय लिया गया है। समारोह में जिले भर के पत्रकारों को निमंत्रित किया गया है।
MOOLCHAND PESWANI
error: Content is protected !!