सत्ता का डर दिखा कर हो रहे अवैध निर्माण

नगर परिषद अतिक्रमण हटाने में नाकामयाब
01-हेमंत साहू- ब्यावर। नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ते बाजार , कई वार्डो एवं मोहल्लो सहित कई जगह कार्यवाही करते है। लेकिन कार्यवाही का कठोरता से पालन नही हो पा रहा है। वही ढाक के तीन पात वाली कहावत सही साबित हो रही है। ऊचे रसुखातो से डर कर परिषद प्रशासन खानापुर्ति कर अपनी ड्युटी निभाने की औपचारिकता निभा रहा है। अतिक्रमण टीम द्वारा कारगर कार्यवाही नही होने से परिषद पर जनता द्वारा कई सवालिया निशान लगते रहे है। शहर मे अतिक्रमण दस्ते ने अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान तो चला रखा है। लेकिन ये दस्ता गरीब एवं बिना रसुखात के लोगो को अपना निशाना बना रहा है। जबकि प्रभावी लोग दिन दहाडे सत्ता का डर दिखाकर अतिक्रमण व अवैध निर्माण को अंजाम दे रहे है। शहर मे कॉलेज रोड पर पानी की निकासी कें लिए खोली नाली को रोका जा रहा है। लेकिन ठीक उसके पीछे प्रतापनगर गली नं. 5 मे हवा रोशनी के लिए छोडे गए सरकारी मार्ग पर भाजपा अध्यक्ष चैनसुख हेडा द्वारा अवैध निर्माण कर बालकोनी का निर्माण किया जा रहा है। सरकारी मिल्कियत पर अवैध निर्माण की जानकारी होने के बाद भी परिषद प्रशासन क्यो चुप्पी साधे हुए है? इससे स्पष्ट होता है कि प्रभावशाली एवं रसुखात वाले लोग कही पर भी अतिक्रमण को अंजाम दे सकते है। शहर मे एैसे कई अवैध निर्माण हो रखे है, लेकिन प्रशासन रसुखात के दबाव मे आकर अवैध निर्माण को रोक पाने मे विफल साबित हो रहा है। प्रशासन राजधर्म का पालन करते हुए बिना भेदभाव अवैध कार्यो को रोकने का प्रयत्न करे, नही तो जनता अवैध कार्यो की पोल खोल कर बढावा देने वालो एवं अवैध निर्माण करने के विरुद्ध आवाज बुलन्द कर न्याय के लिए संघर्ष करेगी।

error: Content is protected !!