सांचौरः पुलिस ने जब्त किया गोवंश से भरा ट्रक

IMG-20140816-WA0002IMG-20140816-WA0001IMG-20140816-WA0005जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर त्रिपाल
से ढके तीन ट्रकों को देखकर स्थानीय
गोसेवकों ने ट्रकों को रुकवाकर पुलिस
को सूचित किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के
बाद गोवंश के अवैध तरीके से परिवहन पर
गोसेवकों ने आक्रोश जताया, जिस पर पुलिस
ने तीनों ट्रकों को जब्त कर लिया, जब्त
ट्रकों में भरे गोवंश को क्षेत्र के
पथमेड़ा गोशाला में खाली करने के लिए
भेजा गया। तीन ट्रकों में करीबन 36 गोवंश
भरा हुआ था। गोवंश से भरे ट्रक जैसलमेर जिले के
बादलनाथ गोशाला ख्याला म्याजलार से
भरकर लाया गया, जिसे महाराष्ट्र के पुना के
पास भुकुम्म तहसील
मुलसी भेजा जा रहा था जिसको लेकर
गोसेवकों ने पुलिस प्रशासन से गोवंश परिवहन
को लेकर गोवंश को भेजे जाने वाले
गौशाला स्थान की जांच की मांग की,
ताकि गोवंश के अवैध परिवहन के मामले
का खुलासा हो सके, गोसेवकों ने ट्रकों में
तीन वर्ष से कम आयु के बछड़ों के परिवहन के
प्रतिबंध होने क्षमता से अधिक गोवंश भरे जाने
पर आरोपियों के खिलाफ
कार्यवाही की मांग की। इस दौरान पुलिस
थाना परिसर में उपखण्ड अधिकारी आलोक
कुमार सेनी, गोभक्त भाखराराम सारण,
केवलाराम पुरोहित, जगमालाराम पुरोहित,
मावजी पुरोहित, जगमालाराम सारण,
गणपतसिंह विश्नोई, माधुसिंह विरोल मौजूद
थे। Suresh Dhaka

error: Content is protected !!