सांसद राठौड़ अजमेर जिले के दौरे पर

hari om singh rathour 1राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी के सांसद और राजस्थान के प्रदेश महामंत्री हरिओम सिंह राठौड़ 20अगस्त को अजमेर जिले के दौरे पर रहेंगे जंहा संगठनात्मक गतिविधियों में भाग लेंगे। मिडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ ने आज आमेट, पनोतिया, सरदारगढ़ और कुम्भलगढ़ में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लिया। राठौड़ 21 अगस्त को गृह जिले राजसमन्द में होने वाले जनसुनवाई सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।कुम्भलगढ़ विधानसभा के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी व राजसमन्द के पूर्व विधायक बंशीलाल खटिक भी साथ थे।

error: Content is protected !!