शाहपुरा जिला भीलवाड़ा / वरुणदेव अवतार भगवान झूलेलाल का अर्द्वचेटीचण्ड महोत्सव शाहपुरा में गुरूवार को श्रृद्घा व उल्लास से मनाया गया। इस दौरान आयोलाल झुलेलाल के जयकारों की गूंज रही। दिलकुशाल बाग में झुलेलाल मंदिर में दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों की धूम बनी रही। पूज्य झूलेलाल व बहिराणा साहिब की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा दिल कुशाल बाग मंदिर से प्रारंभ होकर बालाजी की छतरी, सदर बाजार, कुंडगेट, पिवणिया तालाब होते हुए सिंधी कॉलोनी सिंधी धर्मशाला पर संपन्न हुई। सिंधी पंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मण पेसवानी ने झंडारोहण करके तथा अखंड ज्योत प्रज्जवलित करके दोपहर में अर्द्वचेटीचण्ड कार्यक्रम की शुरूआत की।
झूलेलाल मंदिर में दिन भर भजन गायन तथा संकीर्तन का कार्यक्रम हुआ। इसमें अध्यक्ष लक्ष्मण पेसवानी, पूर्व अध्यक्ष गोविंद राम आसवानी, चेतनराम चंचलानी, पार्षद मोहन सिंधी, मोहनलाल ने भजन प्रस्तुत किये। युवाओं व महिलाओं ने सिंधी भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसमें अचो त गड्जी सिंधीयत जी ज्योत जगायुं व आयोलाल झुलेलाल जी जय हो, मुख्य रहा। इस दौरान पंजड़ा गाया गया तथा सुखो सेसा का वितरण किया गया। बाद में युवाओं ने भजन कीर्तन के संग बहराणा साहिब का निर्माण किया। समापन अवसर पर शोभायात्रा में शामिल अखंड ज्योति को जल में विर्सजित कर जल देवता की पूजा की गई। शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी। समापन अवसर पर पूज्य झूलेलाल युवा मंडल की ओर से धर्मशाला में आम भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के लोगों ने उत्साह से भाग लिया।शोभायात्रा के आगे आगे नवयुवक मंडल के सदस्य समाज का पंरपरागत छेज नृत्य करते हुए आगे आगे चल रहे थे। रास्ते में जगह जगह स्वागत कर उनका प्रोत्साहन किया गया।