विश्व वृद्ध दिवस पर सांसद राठौड़ ने किया बुजुर्गों का सम्मान

abराजसमन्द। सांसद और प्रदेश महामंत्री हरिओम सिंह राठोड ने कहा की आज के समय में बुजुर्गों से उनके तजुर्बों का लाभ लेना चाहिए। इनका अनुभव अनमोल हे।
विश्व वृद्ध दिवस पर श्रीजी परिवार द्वारा आयोजित वृद्ध दिवस कार्यक्रम में “भारतीय समाज में संयुक्त और एकल परिवार की स्थितियों पर चर्चा करते हुए राठौड़ ने कहा की जब से भारतीय समाज में संयुक्त परिवार का विघटन शुरू हुआ हे तब से बुजुर्गों की अहमियत कम हो गई हे और इन सबका कारण हे पाश्च्यात संस्कृति का भारतीय संस्कृति पर नकारात्मक प्रभाव। राठौड़ ने अपने उदबोधन में कहा की दुर्भाग्यशाली हे वो व्यक्ति जिसनेे अपने माता-पिता और मात्रभूमि की सेवा का अवसर खो दिया हो। राठौड़ ने वृद्धाश्रम में उपस्थित बुजुर्गों को इकालाई पहना कर सम्मान करते हुए कहा उम्र के इस दौर में किसी तरह की चिंता नही पूरा समाज आपके साथ हें।इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी, राजसमन्द के पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा, उपसभापति अर्जुन मेवाडा, नगर महा मंत्री सत्यदेव सिंह चारण, उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, दिनेश सनाढ्य, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष धीरज पुरोहित,पार्षद हिम्मत मेहता, भेरुलाल कच्छारा, सहित कई कार्यकर्ता और गणमान्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!