राजसमन्द। सांसद एंव भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री हरिओम सिंह राठौड़ आज राजसमन्द में प्रवासरत रहेंगे। भाजपा मीडिया सेल संसदीय क्षेत्र प्रभारी मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ देहली से 29 अक्टुम्बर को प्रातः राजसमन्द पहुंचेंगे। 30 अक्टूम्बर को राठौड़ मेड़ता जाएंगे जंहा मुरारी बापू की रामकथा का श्रवण करने के पश्चात कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।