किरण के स्वागत में उमड़ी भीड़

कार्यकर्ताओं में दिखा अपार उत्साह, कई संगठनों नें भी किया अभिनंदन
Swagat Udr 131114.3उदयपुर। राजस्थान सरकार में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री किरण माहेश्वरी के 13 नवम्बर को मंत्री बनने के पश्चात प्रथम बार उदयपुर आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं स्वयं सेवी संस्थाओं समाजजनों एवं आमजनों द्वारा किरण को फूल मालाऐं पहनाकर उन्हे शुभाकामनाऐं दी गई। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनिल चतुर्वेदी नें बताया कि किरण माहेश्वरी गुरूवार को सवेरे 9.30 बजे उदयपुर पहुँची। किरण के अम्बामाता स्थित आवास पहुँचते ही कार्यकर्ताओं नें गगनचुंबी आतीषबाजी कर उन्हे फूल मालाओं से लाद दिया। यद्यपि किरण माहेश्वरी के सादगी पूर्ण स्वागत के निर्देश के बावजूद कार्यकर्ताओं के अतिउत्साह नें स्वागत अभिनंदन समारोह को भव्यतम रूप में बदल दिया। पूर्व सांसद महावीर भगौरा व लाजवंती भगौरा, पूर्व सभापति रविन्द्र श्रीमाली, पूर्व जिला महामंत्री अनिल सिंघल, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश खण्डेलवाल, पूर्व पार्षद प्रभुदास पाहुजा, घनश्याम चावला, पुरूषोत्तम कंधारी, दिनेश माली, उर्मिला भण्डारी, मनोहरसिंह पंवार, गीता कुमावत, गिरीश श्रीमाली, भवानी शंकर टेलर, गजेन्द्र जैन, रेखा उंटवाल, के.एल. समदानी, आशा गेलड़ा, बद्री परिहार, आजाद उदावत, गुरप्रीतसिंह सोनी, भाजयुमो पूर्व प्रदेश प्रतिनीधी गोविन्द दीक्षित, पूर्व पार्षद चेतन सनाढ्य, राजेश शर्मा, सुनील कोठारी, सज्जाद रस्सावाला, जगत नागदा, कैलाश मंत्री, दिनेश गुप्ता, अर्जुन माली मामा, नरेश पवांर, मधु सालवी, उपमहापौर महेन्द्रसिंह शेखावत, भाजपा वरिष्ठ नेता मांगीलाल जोशी, क्रिडा परिषद के पूर्व अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी, कमल वाहिनी, उषा बोल्या, मंजू शर्मा, ऋतु समदानी, आकाश वागरेचा आदि नें किरण को फूल मालाऐं पहनाकर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर गर्मजोशी से अभिनंदन किया। भाजपा पूर्व उपाध्यक्ष पूरूषोत्तम हाड़ा, पूर्व जिला महामंत्री दलपत सुराणा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद जैन, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष इकराम कुरैशी के नेतृत्व में इकबाल सागर, सलीम अगवानी, मोहम्मद आरीफ, इदरीश खान, नईम खान, अली हुसैन, शब्बीर भाई आदि नें किरण माहेश्वरी को मंत्री बनने की बधाई देते हुए फूल मालाऐं पहनाई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिलाध्यक्ष महेश साहू, दिपेश पंडियाल, गोविन्द मोची, तरूण जैन, रोशन औदिच्य, लोककमल माली जय कनोजिया एवं बंशी चौपड़ा सहित कई कार्यकर्ताओं नें किरण को फूल मालाऐं पहनाकर श्रीफल भेंट किया।
नगर माहेश्वरी सभा की ओर से किरण के मंत्री बनने पर मिठाई वितरण किया गया तथा सैकड़ों समाज जनों नें किरण को फूलमालाऐं पहनाकर उन्हें शुभकामनाऐं दी। इसके अलावा लायन्स क्लब, रोटरी क्लब, भारतीय लायन्स परिसंघ, भारत विकास परिषद प्रताप, सेवा साधना संस्थान, अभिक्रम संस्थान, मृगेन्द्र भारती, पंडित दीनदयाल स्मृति मंच, भारतीय मंजदूर संघ, विश्व हिन्दु परिषद, हिन्दु हेल्पलाइन, भारतीय मजदूर महासंघ, माँ आद्या शक्ति भक्त मंडल, नारीशक्ती संगठन, कमल वाहिनी, निवेदिता संस्थान, शिव महोत्सव समिति, शिव प्रतिमा महोत्सव समिति, माहेश्वरी महिला समिति आदि नें किरण माहेश्वरी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।

उदयपुर शहर वासियों को मिलेगा भरपूर पानी
स्वागत समारोह के दौरान मंत्री किरण माहेश्वरी नें पत्रकारों से बातचीत में आश्वस्त किया कि उदयपुर वासियों को पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में मिले, इसके पुख्ता प्रबंध किये जा रहे है। उन्होने पिछली सरकार की नीतियों को कोसते हुए कहा कि पिछली सरकार के पानी के प्रति लापरवाही दिखाई। जिनका खामियाजा आमजनता को भुगतना पड़ा। अधिकारियों की स्थिति ये थी कि उन्होनें सरकार से किसी भी प्रकार का सम्पर्क नहीं किया। इसके परिणाम स्वरूप झीलों के शहर मे लोगो को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा। उन्होनें कहा कि वर्तमान में इस तरह कि गलतियाँ अधिकारी वर्ग नहीं करें इसे लेकर ए क्लास की सप्लाई करने के निर्देश दिये गये है।जनता की उम्मीदें सरकार से है। और हम जनता के नुमाइन्दें है। उन्होनें कहा कि प्रदेश के सातों नगर निगमों में भाजपा अपना परचम फहराऐंगी।

error: Content is protected !!