काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

badmer newsबाड़मेर / जिले की सड़कों पर काली फिल्म वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। पुलिस पहले तो वाहन चालकों को स्वेच्छा से काली फिल्म उतारने की अपील कर रही है, इसके बाद अगर फिल्म नहीं उतारते है उसका चालान भी किया जाएगा। मंगलवार शाम को एसपी के निर्देश पर अभियान का आगाज बाड़मेर शहर के अहिंसा चौराहे से हुआ। करीब डेढ़ घंटे में 14 वाहनों से काली फिल्म उतारी गई। लंबे समय से शहर की पुलिस की नजरों के सामने से काली फिल्म लगे वाहन बेखौफ दौड़ रहे थे, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है। एक साल पहले दिल्ली गैंगरेप मामले के बाद केंद्र सरकार ने सभी बसों छोटे वाहनों के कांचों पर लगी काली फिल्मों को हटाने के निर्देश दिए थे। नवनियुक्त एसपी ने एक बार फिर से काली फिल्म वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

प्रेसलिखे अवैध वाहनों के खिलाफ होगी कार्रवाई:
एसपीदेशमुख पारिस ने निर्देश दिए है कि जिलेभर में प्रेस लिखे वाहनों की संख्या बहुत बढ़ गई है। कई वाहनों पर अवैध रूप से प्रेस शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में इन वाहनों की चेकिंग कर चालान बनाए जाए।
chandan singh bhati

error: Content is protected !!