कालेधन पर अब नहीं बोलेंगे बाबा रामदेव

ramdev babaविश्व विख्यात योग गुरु बाबा रामदेव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार ने जेड सुरक्षा प्रदान की है। यानि अब हर वक्त बाबा के साथ 26 सशस्त्र कमांडों तैनात रहेंगे। बाबा को यह सरकारी सुविधा उनकी जान को खतरा होने की वजह से नहीं मिली है, बल्कि कालेधन पर चुप्पी साधने के लिए मिली है।  सब जानते हैं कि कांग्रेस के शासन में कालेधन पर बाबा रामदेव ने ही सबसे ज्यदाा हो-हल्ला मचाया था। सुबह-सुबह अपने अनुयायियों को योगा सिखाने से ज्यादा यह बताया कि विदेशों में कितना कालाधन जमा है और यदि यह कालाधन वापस आ जाए तो भारत की गरीबी दूर हो जाएगी। बाबा की बातों का देश के मतदाताओं पर असर हुआ और कांग्रेस को हरा दिया। बाबा तो बाबा ठहरे, भाजपा राज में हो-हल्ला करते, इससे पहले ही सरकार ने 26 सशस्त्र कमांडों तैनात कर दिए। आने वाले दिनों में बाबा को ऐसी और सरकारी सुविधाएं मिलेंगी। ताकि बाबा का ध्यान कालेधन के बजाए अपने अरबों के व्यापार में ही लगा रहे। मीडिया में भी बाबा की कोई आलोचना नहीं होगी, क्योंकि प्रभावशाली मीडिया में पहले से बाबा के देशी घी के विज्ञापन प्रसारित हो रहे। आखिर बाबा मीडिया को भी देशी घी खिला कर तंदरुस्त कर रहे हैं। न्यूज चैनालों पर खबर से पहले बाबा और देशी घी बनाने वाली गाय का विज्ञापन प्रसारित होता है, तो अखबारों में पहले पृष्ठ पर खबरों के बजाए पतंजलि के उत्पादों के बारे में जानकारी होती है। यानि अब भूल जाओ की कालाधन विदेशों में है। पीएम तो पहले ही कह चुके हैं कि हमें नहीं पता कि किना कालाधन विदेशों में जमा है।
-एस पी मित्तल

error: Content is protected !!