बाड़मेर : चप्पे चप्पे पर पुलिस की होगी नज़र

DSC_0188DSC_0193बाड़मेर / पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया की बाड़मेर और बालोतरा निकाय चुनाव के मद्देनज़र पुलिस बल का माकूल प्रबंध किया हे ।प्रत्येक बूथ पर पुलिस आर ऐ सी होमगार्ड दल के जवान तैनात रहेंगे।प्रत्येक पाँच बूथ के बीच एक एक मोबाइल दल रहेगा जो किसी भी गड़बड़ी वाले बूथ पर पांच मिनट मेपहुंच जायेगा ।मोबाइल दल पर एकऔर टीम सुपरविजन में लगाई गयी हे।संवेदनशील और अतिसंसदंशील बूथ परविशेष सुरक्षा प्रबंध किये गए हैं।दिन में फिर फ्लेग मार्च किया जायेगा।उन्होंने बताया की बाड़मेर में पचीस मतदान केन्द्रो में से बारह अति संवेदनशील और तेरह संवेदनशील मतदान केंद्र हैं ,मतदान केन्द्रो पर विशेष निगरानी राखी जाएगी ,इसके लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया हैं ,

पुलिस अधीक्षक ने देखे मतदान केंद्र
पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख को अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो का निरिक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्थाओ को परखा

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जवानो की बैठक ली
बाड़मेर जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा और पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में निकाय चुनावो में सुरक्षा के प्रबंधो और नियम कानून पालन को लेकर बैठक कर जवानो को सतर्क रह शांति पूर्वक चुनाव करने सम्बंधित जानकारिया दी।
chandan singh bhati

error: Content is protected !!