बाडमेर में 79.87 तथा बालोतरा में 80.26 फीसदी वोट पडे

नगर निकाय चुनाव में उत्साह से हुआ मतदान
urban-body electionsबाडमेर। नगरीय निकाय चुनाव 2014 के तहत शनिवार को जिले में बाडमेर तथा बालोतरा नगर परिषदों के पार्षदों के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि नगर परिषद बाडमेर में 79.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं बालोतरा नगर परिषद में 80.26 प्रतिशत मतदाताओं ने पार्षद के निर्वाचन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होने बताया कि बाडमेर में प्रातः 10.00 बजे तक 19.72, दोपहर 1.00 बजे तक 48.46, 3.00 बजे तक 65.55, सायं 5.00 बजे तक 76.46 तथा सायं 6.00 बजे तक 79.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार बालोतरा में प्रातः 10.00 बजे तक 25.00, दोपहर 1.00 बजे तक 50.30, 3.00 बजे तक 63.32, सायं 5.00 बजे तक 76.92 तथा सायं 6.00 बजे तक 80.26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले में नगरीय निकाय चुनाव के तहत शनिवार को नगर परिषद बाडमेर तथा बालोतरा में पार्षदों के निर्वाचन के लिए वोट डाले गए। शहरी मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। दिन ढलने के साथ ही मतदान की गति तेज होती गई।

निर्वाचन अधिकारी का आभार
बाडमेर। नगरीय निकायों के लिए शांतिपूर्ण मतदान पर जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने सभी मतदाताओं का आभार जताया है। जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि जिले में बाडमेर तथा बालोतरा में शनिवार को मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान में भाग लेकर लोकतन्त्र की मजबूती में योगदान दिया। इसी का परिणाम है कि रिकार्ड बाडमेर में 79.87 तथा बालोतरा में 80.26 फीसदी मतदान हुआ। उन्होने पूरे जिले में शांति पूर्ण तथा सुचारू मतदान के लिए मतदाताओं तथा मतदान प्रक्रिया से जुडे सभी अधिकारियों तथा कार्मिकों का आभार जताया है।
chandan bhati

error: Content is protected !!