‘सिग्नेचर कैंपेन’ से उठाई हक की आवाज

दिशा के विशेष बच्चे और कपिल ज्ञानपीठ के बच्चों ने साझा की मन की बात
IMG_0767जयपुर। दिशा की ओर से आयोजित किए जा रहे विशेष योग्यजन सप्ताह ‘संवेदना’ के पांचवें दिन शुक्रवार को शिप्रा पथ, मानसरोवर स्थित कपिल ज्ञानपीठ में सिग्नेचर कैंपेन चलाया गया। सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर चार बजे तक आयोजित हुए इस कार्यक्रम में दिशा की कैनवास लगी बस पर कपिल ज्ञानपीठ के दो हजार से भी अधिक बच्चों और टीचर्स ने सिग्नेचर के साथ स्लोगन लिखकर अपनी भावनाओं का इजहार किया। इस दौरान दिशा के विशेष बच्चों की टीम ने कपिल ज्ञानपीठ के बच्चों व टीचर्स के साथ अपने मन की बात साझा की। इसके साथ ही इन बच्चों ने फन एक्टीविटीज के जरिए अपनी बाल सुलभ प्रतिभाओं को भी दर्शाया। सभी बच्चों को दिशा की ओर से बैज भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में दिशा की फाउंडर पीएन काबुरी, निदेशक कविता अपूर्वा वर्मा, सह निदेशक अर्पिता यादव, भारती चूंडावत एवं कवि-गीतकार अमित बैजनाथ गर्ग भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में आज
सप्ताह के तहत 29 नवंबर, 2014, शनिवार को सुबह 10:30 बजे से शिप्रा पथ, मानसरोवर स्थित कपिल ज्ञानपीठ में स्पोट्र्स-डे मनाया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इंटरनेशनल स्क्वैश प्लेयर सुरभि मिश्रा होंगी। कार्यक्रम में दिशा के विशेष बच्चों और कपिल ज्ञानपीठ के बच्चों के बीच रस्साकसी, चम्मच दौड़ और जंपिंग जैसे कई फन एवं इनडोर गेम्स खेले जाएंगे।
कविता अपूर्वा वर्मा
निदेशक, दिशा
मो.: 8233788887
फोन: 0141-2393319

error: Content is protected !!