तस्कर ने सिपाही को गोली मरी, आरोपी गिरफ्तार

badmer newsबाड़मेर / गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में एक पुलिस के सिपाही पर फायरिंग की सूचना हैं। जिससे पुलिस जवान गोली लगने से घायल होना हो गया ,घटना गुड़ामालानी के बांड गांव की सरहद की हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार जालोर जिले के गिडावा निवासी पुलिस का जवानश्रीराम गुड़ामालानी क्षेत्र में किसी शोक सभा में सरीक होने आया हुआ था । घायल सिपाही सिरोही जिले में तैनात है । शुत्रो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार घायल पुलिस के सिपाही की संजय उर्फ़ श्रीराम तस्कर के साथ पुरानी रंजिश थी । जिसके कारण आज पुरानी रंजीस के चलते तस्कर ने सिपाही को निशाना बनाया ।
घायल सिपाही को गुजरात के डिसा में इलाज के लिए रैफर किया गया हैं। इस मामले की पूरी पुष्टि पुलिस अधिकारी नहीं कर रहे है।
पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया की आरोपी संजय उर्फ़ श्रीराम को गिरफ्तार कर लिया हैं।

रावतसर में सड़क हादसे में दो की मौत
बाड़मेर जिले के सादर थाना क्षेत्र के रावतसर गांव के समीप बोलेरो और भिड़ंत में बाइक सवार दो युवको की मौत हो गयी ,ज़नकरि के अनुसार अनुयंत्रित बोलेरो ने सामने आ रही बाइक को टक्कर मार दी ,जिससे दो युवको की मौत हो गयी ,घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया।

chandan singh bhati

error: Content is protected !!