दिल्ली में पर्यावरण मंत्री से की मुलाकात

IMG-20141220-WA0424सीकर सांसद स्वामी सुमेधान्न्द जी के साथ राजस्थान गो सेवा समिती का शिष्टमण्डल दिल्ली के पर्यावरण भवन में वन व पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर से मिलकर भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड द्वारा गोशालाओ को अनुदान पिछले दो साल से नही मिल रहा है इससे अवगत कराया गया जिसके कारण गोशालाओ को चारे पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है गो सेवा समिती के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेश गिरि के द्वारा विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया की राजस्थान में 800 गोशालाओ को बोर्ड के द्वारा अनुदान मिलता है जो केंद्र के द्वारा बजट नही मिलने के कारण दो साल से नही मिल रहा है मंत्री जी ने इस समस्या को एक सप्ताह में हल करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर वन भूमी की समस्या के बारे में भी चर्चा हुई जिस पर मंत्री जी ने कहा सरकार इस विषय पर बहुत गम्भीर है  इस समस्या को हल करने के प्रयास चल रहे है गो सेवा समिती के मंत्री रामचन्द्र नेहरा भी साथ में थे।

error: Content is protected !!