पाकिस्तानी बच्चे को बीएसएफ ने उसके मां-बाप को लौटा दिया

many-people-returned-to-pakistan-by-bsf-भटककर भारतीय सीमा में चले आए चार साल के एक पाकिस्तानी बच्चे को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उसके मां-बाप को लौटा दिया। अली सज्जान गौहर नाम का यह बच्चा शुक्रवार रात गुजरात से लगती भारतीय सीमा में पहुंच गया था।
भुज रेंज के बीएसएफ के उप कमांडर हिमांशु गौड़ के मुताबिक, “20 दिसंबर की रात हमारे जवान गुजरात से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त कर रहे थे। भारतीय सीमा के भीतर उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई थी। जवान बच्चे को अपने साथ ले आए और उसे दूध, बिस्किट और कपड़े के अलावा कुछ खिलौने दिए। इसके बाद बच्चा शांत हुआ।”
गौड़ ने बताया कि बच्चा सिंधी बोल रहा था और उसकी भाषा हमारे जवानों को समझ नहीं आ रही थी। अगले दिन पाकिस्तानी रेंजर्स को बच्चे के बारे जानकारी दी गई। गुजरात सीमा पर वीघाकोट में पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ एक फ्लैग मीटिंग आयोजित कर सिंध प्रांत के बदीन जिले के रहने वाले इस बच्चे को उसके मां-बाप के हवाले कर दिया।
chandan singh bhati

error: Content is protected !!