पंचायत चुनाव गाँव के विकास का यज्ञ हे- सांसद राठौड़

जेतारण में कार्यकर्त्ता सम्मलेन
IMG-20141230-WA0012राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की पंचायत चुनाव गाँव के विकास का यज्ञ हे और इस यज्ञ में उन अच्छे लोगों का चुनाव करना हे जो गाँव का विकास कर सके। राठौड़ ने कहा की पार्टी उन्ही कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देगी जो ईमानदार और सामाजिक रूप से चहेता हे जो खुद का नही समाज और गाँव का विकास चाहता हो। जेतारण में कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पंचायत राज मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा की कार्यकर्त्ता संगठित होकर चुनाव लड़ेगा तो निश्चित रूप से इस बार भी कांग्रेस चारों खाने चित्त हो जाएगी और राजस्थान कांग्रेस मुक्त हो जाएगा। गोयल ने राष्ट्रिय स्तर पर चल रहे सदस्यता अभियान की भी विस्तृत जानकारी दी और कहा की इस अभियान का लक्ष्य पूरा होने पर पुरे विश्व में किसी भी राजनीतिक दल के रूप में सबसे ज्यादा सदस्य संख्या का रिकार्ड भाजपा कायम करेगी। भाजपा मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सवेरे साढ़े दस बजे जेतारण में कार्यकर्त्ता सम्मेलन शुरू हुआ जिसको भाजपा जिला अध्यक्ष मदनलाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पार्टी के जिला पदाधिकारी, वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधि सहित सेकड़ों पार्टी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!