जयपुर। मीडिया एडवोकेसी एन.जी.ओ. लोक संवाद संस्थान, जयपुर द्वारा यूनीसेफ राजस्थान के सहयोग से जयपुर एवं टोंक जिले में बाल अधिकारों पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पारित संधि की 25 वीं वर्ष गांठ के अवसर पर बाल अधिकारों की जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित किये।
मोबाइल केन्टर में नुक्कड़ नाटक करने वाले कलाकारों ने जयपुर एवं टोंक के शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार 7 दिनों तक बाल-विाह, बाल श्रम, बाल यौन हिंसा, बाल शिक्षा अधिकारों के लिए सशक्त अभियान में आमजन की भागीदारी के लिए मंनोरंजक नुक्कड़ नाटकों द्वारा आकर्षित किया।
लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने बताया कि राजस्थान की कुल आबादी के करीब 44 प्रतिशत बच्चे 0 से 18 वर्ष उम्र के हैं और अधिकांश बच्चे भेदभाव, उपेक्षा, शोषण और अशिक्षा के सहज शिकार हो जाते हैं।
जन-जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में उत्सुक्ता के साथ नुक्कड़ नाटकों के प्रभावी प्रदर्शन के दौरान बाल अधिकारों के संरक्षण और सम्मान के लिए अपनी सहभागिता करने का मन व्यक्त किया। नुक्कड़ नाटकों के दौरान जानकारी एवंज न जागरूकता के लिए बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए विशेष तौर से तैयार किये गये प्रचार पत्र भी वितरित किये गये।
कल्याण सिंह कोठारी
मीडिया सलाहकार
मो0 9414047744