अजमेर विद्युत निगम के एमडी गेरा ने लगाया पीपल का पौधा

लंग्स बनेगी हरणी की पहाड़ी – गेरा
PODHAROPANअजमेर विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक हेमन्त गेरा ने हरणी की पहाड़ी पर 24 घंटे प्राणवायु देने वाला पीपल का पौधा रोंपकर उद्योगपतियों व समाजसेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरणी की पहाड़ी भीलवाड़ा का लंग्स बनेगी।
ग्राम्य वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति हरणी के अध्यक्ष बाबूलाल जाजू ने बताया कि विद्युत निगम के एमडी हेमन्त गेरा ने हरणी की पहाड़ी व स्मृति वन का प्रातः भ्रमण करते हुए कहा कि भीलवाड़ा के बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण से छुटकारा दिलाने के लिए पहाड़ी व स्मृति वन वरदान साबित होंगे। पौधारोपण के दौरान नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, उद्योगपति दुर्गेश बांगड़, गौरव पानगड़िया, प्रवीण गर्ग, सुभाष गुरनानी, समिति के सचिव राजेन्द्र त्रिवेदी, बिलेश्वर डाड, मदननाथ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!