राजसमन्द। जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि केवल भाजपा ही गांवों के समग्र विकास की सोच रखती है। भाजपा विकास एवं सामाजिक समरसता के लिए कटिबद्धता से कार्य कर रही है । गांवों में भाजपा के प्रति भारी समर्थन दिख रहा है । किरण माहेश्वरी ने कहा कि उन्होंने जिले के कई गांवों में विगत 15 दिनों से गहन जनसम्पर्क किया है। गांववासियों से सभी जगह यही आग्रह किया कि सबका साथ सबका विकास चाहते है तो भाजपा को विजयी बनाऐ। किरण ने कहा कि राजस्थान मे भाजपा पंचायती राज संस्थाओं में भारी बहुमत से विजयी होगी ।