जार प्रदेश अध्यक्ष की पहल रंग लायी

IMG-20150330-WA0514जनर्लिस्ट एसोसियेशन आॅफ राजस्थान (जार) के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज गुप्ता के चित्तौडगढ प्रवास के दौरान सोमवार को देर सांय सर्किट हाउस में पहले पत्रकारों व बाद में नगर परिषद सभापति सुशिल शर्मा, पार्षद शेलैंद्र झंवर, तीनों पत्रकार रमेश टेलर, राजेश जोशी व विनोद शर्मा के मध्य हुई सौहार्द पूर्ण वार्ता के बाद मामले को समाप्त कर दिया गया। पूरे मामले का पटापेक्ष होने के बाद पत्रकारों की जीत हुई है। पार्षद शैलेंद्र झंवर के खेद व्यक्त करने, सभापति द्वारा भविष्य में ऐसा बर्ताव नहीं करने देने तथा आपस में सौहार्द से शहर में काम करने का आश्वासन देने पर प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने मामले का पटापेक्ष किया। प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने इससे पूर्व जिला कलेक्टर से वार्ता कर पत्रकारों के मामले को जोरदार तरीके से रखा था; इससे पूर्व सर्किट हाउस में जार के तत्वावधान में जिले के पत्रकारों की बैठक में गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में पत्रकार के खिलाफ अन्याय को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा; पत्रकार संगठित होकर एकजुटता से रहे तथा जार का विस्तार करें। वार्ता के दौरान क्षेत्र के 40 पत्रकार मौजूद रहे; जिसमें पीके अग्रवाल, ललित मेहरा आदि शामिल हुए।
मूलचंद पेसवानी

error: Content is protected !!