जयपुर / जब तकनिर्भया कांड पर आधारित ‘इंडियाज डॉटर’ जैसी डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगता रहेगा, तब तक दीपिका पादुकोण की ‘माय च्वाइस’ जैसी शॉर्ट फिल्में आती रहेंगी। कुछ ऐसे ही विचार रखे लेखिका पुष्पा मैत्रेयी ने। उन्होंने कहा कि alt147इंडियाज डॉटर’ पर लगाई गई सरकारी रोक पुरुषवादी सोच का एक षडयंत्र है। जब तक एक दुष्कर्मी की मानसिकता को आमजन के सामने नहीं लाया जाएगा, तब तक निर्भया कांड जैसी घटनाओं को पूरी तरह रोकथाम करना समाज के लिए संभव नहीं होगा। समारोह में स्त्री संघर्ष पर विमर्श और चिंतन के लिए रविवार को कानोडिय़ा कॉलेज में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। नेक्सजेन की ओर से पहला महिला पत्रकारिता दिवस मनाया गया।
इस कार्यक्रम में ‘पत्रकारिता में महिलाओं की भूमिका, चुनौतियां और नए आयाम’ विषय पर विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर दैनिक भास्कर की वरिष्ठ पत्रकार लता खंडेलवाल को ‘एक्सीलेंस अचीव्ड इन फील्ड ऑफ जर्नलिज्म अवॉर्ड’ से नवाजा गया। गौरतलब है कि जर्नलिज्म को 24 साल दे चुकीं लता को पहले भी पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जा चुका है। इन्हें सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय राजस्थान सरकार की ओर से पन्ना धाय पत्रकारिता अवॉर्ड और महिला एवं बाल विकास विभाग सीकर और अन्य दो संस्थाओं की ओर से पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया जा चुका है। नेक्सजेन के डायरेक्टर अरशद हुसैन ने बताया कि इस मौके पर राजस्थान की महिला पत्रकारों को नेक्सजेन विमन जर्नलिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
