रेजांग ला के हीरो मेजर षैतान सिंह, परम वीर चक्र कीे धर्मपत्नी का निधन

RHरेजांग ला के हीरो मेजर षैतान सिंह, परम वीर चक्र की धर्मपत्नी
श्रीमती षगुन कनवर का देहांत षुक्रवार रात तकरीबन सवा सात बजे, 86 वर्ष
की आयु में उनके पैतृक गाँव षैतान सिंह नगर में हो गया। मेजर षैतान
सिंह, परम वीर चक्र कुमाऊँ रेजिमेंट की 13वी बटालियन से थे और उन्होने
1962 के युद्ध के दौरान जम्मू . कष्मीर के चुषुल सेक्टर में रेजांग ला की
लड़ाई में अपनी चार्ली कंपनी के 114 बहादूर सैनिकों के साथ मातृभूमि
की रक्षा करते हुए उत्कृष्ट बलिदान दिया। उनकी बहादूरी और वीरता की गाथा
आज भी भारतीय सेना में जिवित है और आधुनिक युद्ध के इतिहास में एक
मिषाल है।
श्रीमती षगुन कनवर के अंतिम संस्कार के दौरान चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ,
जनरल अफसर कमानडिंग दृ इन . चीफ सदर्न कमांड और जनरल अफसर कमानडिंग 14
कोर ;जिस कोर के आधीन रेजांग ला की लड़ाई लड़ी गई थीद्ध की ओर से
फूल माला अर्जित की गई। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल बॉबी मेथ्युस, जनरल
अफसर कमानडिंग कोनार्क कोर, मेजर जनरल ए एस चैधरी, जनरल अफसर कमानडिंग
जोधपुर सब एरिया एवं अन्य भारतीय सेना और सिविल अधिकारी उपस्थित
थे, जिन्होने वीर नारी को अपनी श्रंद्धांजली अर्पित की।
ले. कर्नल मनीष ओझा
रक्षा प्रवक्ता

news sent by chandan singh bhati

error: Content is protected !!