मानवेन्द्र सिंह के प्रयासों से जिले में पचास हज़ार पशुओ के लिए 318 पशु शिविर स्वीकृत

Manvendra_Singhबाड़मेर / लम्बी जद्दोजहद के बाद पूर्व सांसद और शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह
द्वारा 22 अप्रैल को आपदा प्रबंध मंत्री से विशेष वार्ता कर जिले में
लगभग पचास हज़ार गायो के लिए 318 पशु शिविर स्वीकृत कराये। उन्होंने
मंत्री से बाड़मेर जिले में अकाल के विकत हालत को संजीदा तरीके से रख
तत्काल शिविरो की स्वीकृति देने का आग्रह किया था जिस पे मंत्री द्वारा
उसी दिन राज्य सरकार से स्वकृतिया  गई।  विधायक मानवेन्द्र सिंह ने बताया
की राज्य सरकार के आदेश के बाद जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा द्वारा तत्काल
318 पशु शिविरो के  , उन्होंने बताया की  पन्द्र पशु शिविरो में दो  हज़ार
पांच ,गडरा रोड में 138 पशु   शिविरो में 20050 शिव में 16 शिविरो में
2830 बाड़मेर के 13 शिविरो में 2550 सेड़वा में 33 पशु शिविरो के माध्यम से
6600 और चौहटन में 103 पशु शिविरो के माध्यम से १५८५० गायो को चारा और
पशु आहार उपलब्ध के लिए  की गयी हैं ,उन्होंने बताया की 318 शिविरो के
माध्यम से 49885 पशुओ की देखरेख हो  सकेगी ,उन्होंने बताया की जरुरत के
हिसाब से और पशु शिविर शीघ्र स्वीकृत किये जाने की संभावना हैं।

chandan singh bhati
error: Content is protected !!