दम्पति पर लूटरों का कहर जमकर बरसा

a1a2a3a4a5टोंक जिले के सरोली गांव में एनएच 12 के किनारे रह रहे एक दम्पति पर बिती रात लूटरों का कहर जमकर बरसा…देर रात घर में घुसे आधा दर्जन से ज्यादा लूटरों ने दम्पत्ति पर जानलेवा हमला किया…लाठियों और हथियारों से लैस बदमाशों ने रूपयों के लालच में व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया….और महिला को घायल कर दिया…लूटेरों ने करीब 1.50 लाख रूपए की नगदी लूटी और महिला के नाक से बाली और कानों के कुंडल भी नौंच डाले…घटना की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई..साथ ही ग्रामीणों में भय भी व्याप्त हो गया….वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची घाड़ थाना पुलिस थानाधिकारी ने आलाधिकारियों की इतला दी..जिस पर एसपी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और बूंदी से फोरेंसिक जांच दल और अजमे से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई..मौके से साक्ष्य जुटाए गए है साथ ही घटना को लेकर पुलिस ने तफ्दीश शुरू कर दी है…जयपुर से टोंक होते हुए गुजर रहा एनएच 12 पर सरपट दौड़ते वाहनों और मकान के पास ही ढाबा जिस पर अक्सर लोगों की आवाजाही रहती है लेकिन लूटरों के हौसले इतने बुलंद की पास ही मकान में सो रहे राजपाल और उसकी पत्नी तो निशाना बना दिया…देर रात घर में घुसे आधा दर्जन से ज्यादा लूटेरों ने पहले तो सो रहे दम्पति पर लाठियों से ताबड़तोड़ वार किया..और मारपीट की..फिर घर में रखे जेवरात और रूपयों का पता पूछा…लूटरे उसके पति पर लाठियों से वार करते रहे और महिला से रूपयों का पता पूछते रहे साथ ही नाक से बाली और कान के कुंडलों को भी एक-एक कर नौंच लिया…बेरहम लूटेरों के लाठियों के ताबड़तोड़ वार से राजपाल की मौत हो गई…सवाईमाधोपुर के खंडार का निवासी राजपाल पिछले कुछ सालों से यहां अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था..और कृषि भूमि की बटायत लेकर गुजर बसर करता था..सुनिये पीडित महिला राजकुमारी की जुबानी…वहीं मौके पर पहुंचे घाड़ थानाधिकारी ने तुरंत पुलिस अधीक्षक और वृत्ताधिकारी को घटना की सूचना दी…मौके पर आस-पास के दूनी,देवली,मेहंदवास पुलिस थानों से थानाधिकारी मय जाप्ता पहुंचे..और बूंदी से फोरेंसिक जांच दल के अलावा अजमेर से डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई..जिन्होने मौके से कई अहम सबूत जुटाए…थानाधिकारी श्रीनिवास की माने तो मृतक राजपाल सवाईमाधोपुर के खंडार क्षेत्र का रहने वाला था और अपनी दूसरी पत्नी राजकुमारी के साथ सरोली गांव में हाईवे किनारे पिछले 15 सालों से रह रहा था…जिस प्रकार सो रहे दम्पति पर हमला कर हत्या की गई है..तो यह कोई संगठित गिरोह का काम हो सकता है पुलिस पूरी तरह से तफ्दीश में जुटी है जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी…यूं तो प्रदेश में ऐसा पहला मामला नहीं है जब घर पर अकेले सो रहे दम्पति परिवार को लूटरों या बदमाशों ने अपना निशाना बनाया हो…लेकिन लगातार टोंक जिले में बढ़ते अपराध और अपराधियों पुलिस का कम होता खौफ आमजन के लिए मुसीबत बनता जा रहा है..अब देखने वाली बात यह होगी की इस दिल दहला देने वाली घटना के अपराधियों को कितना जल्द पुलिस पकड़ कर सलाखों के पीछे ला पाएगी.

Purushottam Kumar Joshi
08058002123, 09783610610

error: Content is protected !!