शिक्षा विभाग में तबादले शुरू, तबादला नीति बनेगी

IMG-20150501-WA0496शिक्षा विभाग में  आज से 30 जून तक तबादला करने की छूट दी हे ।सयुक्त शासन सचिव अंतरसिंह ने इस आशय के आदेश जारी किये ।साथ ही तबादलों के लिए नीति तैयार की जा रही है ।उस नीति के तहत ही तबादले होगे । सूत्रों के अनुसार हर जिले मे स्थानीय जनप्रतिनिधियों व व्यवस्थाओं के तहत तबादले किए जाऐगे ।तबादलों मे शिक्षकों-शिक्षकाओ का सर्विस रिकार्ड , परीक्षा परिणामों , ठहराव अवधि आदि पहलूओं का ध्यान रखा जाएगा ।

error: Content is protected !!