जवाजा : लाठी-भाटा जंग प्रकरण में 60 लोग गिरफ्तार

02जवाजा। जवाजा थाना क्षेत्र के बाडिय़ा नंगा गांव में खनन के विरोध को लेकर ग्रामीणों पुलिस में लाठी-भाटा जंग प्रकरण ने फि र तूल पकड़ लिया। पुलिस के खिलाफ परिवाद देने थाने पहुंचे ग्रामीणों को पुलिस ने यहां कोर्ट के बाहर से हिरासत में ले लिया। पुलिस की कार्रवाई से खफ ा विधायक शंकरसिंह रावत सदर थाने के सामने बैठे रहे। आखिरकार पुलिस ने पथराव करने वाले नामजद ग्रामीणों को छोड़कर शेष लगभग 50 लोगों को रिहा कर दिया। पुलिस ने 10 नामजद लोगों को गिरफ्तार किया।
मामले की जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल, सहायक पुलिस अधीक्षक जय यादव भी सदर थाने पहुंचे। थाने के बाद विधायक समर्थकों द्वारा विरोध करने की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मांगलियावास, नसीराबाद, पींसागन, जवाजा, मसूदा, सिटी और सदर थाने का जाप्ता सदर थाने पहुंच गया। तीन घंटे तक चली वार्ता के बाद जिन ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया उनकी गिरफ्तारी और महिलाओं तथा बेकसूर ग्रामीणों को छोडऩे की बात पर सहमति बनी। रात करीब 8:30 बजे सदर थाना पुलिस ने 10 आरोपियों को राजकार्य में बाधाए सरकारी संपति में नुकसान और पुलिस पर जानलेवा हमले करने समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं कोर्ट एवं आस पास से हिरासत में लिए गए महिलाओं समेत करीब 50 लोगों को पूछताछ के बाद छोड दिया गया।
-भगवान सिंह

error: Content is protected !!