सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने के लिए 21 मई को कार्यशाला

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री करेंगी अध्यक्षता
a bhadel 11जयपुर, 19 मई। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल की अध्यक्षता में गुरुवार को जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान भवन में राज्य के समस्त उप निदेशक एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों की एक दिवसीय प्रबंधकीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
समेकित बाल विकास सेवाएं के निदेशक डॉ. पृथ्वी ने बताया कि आईसीडीएस के अधीन संचालित योजनाओं के प्रभावी संचालन और कुशल प्रबंधन के लिए 21 मई को आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री प्रारंभिक शिक्षा पाठ्यक्रम का विमोचन करेंगी। निदेशक ने बताया कि हाल ही शुरू ‘नंद घर योजना‘ को संपूर्ण राज्य में क्रियान्वित करने के लिए उप निदेशकों से भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही राजपोषण सॉफ्टवेयर और अन्य विभागीय विषयों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि निदेशक ने सभी उप निदेशकों को कार्यशाला में नंद घर योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना बनाकर लाने के भी निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!