राकेश मीणा एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष बने

rakesh meenaजयपुर। राजस्थान एनएसयूआई के अध्यक्ष पद सहित पांच पदों पर शुक्रवार को पीसीसी मुख्यालय में मतगणना हुई। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होकर देर रात तक चली। प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए मतगणना रात्रि 10 बजे शुरू हुई और लगभग दो घंटे चली। मतगणना में राजस्थान एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष पद पर 1650 मतों के साथ राकेश मीणाचुने गए हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी अभिमन्यु पूनिया को 1390 मत मिले। उपाध्यक्ष : अभिमन्यु पूनिया 1390,हरिदान चारण 1043, विद्याधर मील 551 और दीपक मेवाडा 450, कविता श्रीवास्तव 225 और महेंद्र छतरवाल165 मतों के साथ उपाध्यक्ष चुने गए हैं।
राष्ट्रीय प्रतिनिधि: राष्ट्रीय प्रतिनिधि के लिए अभिषेक चौधरी 943, कुलदीप पूनिया 718, लोकेश मीणा 311 और सोनू चौधरी 188 मतों के साथ चुने गए हैं।
प्रदेश महासचिव: प्रदेश महासचिव पद पर राकेश कुमार जाट 332, इमरोज खान 273, अंकित तिवारी 251,भाखरराम विश्रोई 227, अनिल कुमार मीणा 215, दीपक कुमार धानका 147 तथा तरूणा 156 निर्चाचित हुए हैं।
सचिव: प्रदेश सचिव के पद पद पर छह युवा चुने गए। महेश धाकड़ को 250, जयंत सिंह राजावत को 236, हितेन्द्र सिंह शेखावत को 220, कुलदीप गौतम को 192, आशीष बुढ़ानिया को 187और गोपाल लाल मीणा को 186 मतों के साथ चुना गया। सचिव पद पर कोई छात्रा चुनावी समर में नहीं उतरी थी, इसलिए सातवीं प्रत्याशी घोषित नहीं की गई। कुल मत 6877थे जिसमें से वैध मत 3847 थे।

error: Content is protected !!