विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को

jaipur newsजयपुर, 11 जून। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, श्रम एवं नियोजन विभाग एवं सेव द चिल्ड्रन, राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में निदेशालय महिला अधिकारिता में एक राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राकेश श्रीवास्तव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की उप सचिव सुश्री अनुराधा गोगिया ने बताया कि निदेशालय महिला अधिकारिता के कान्फ्रेंस हॉल में प्रातः 9.30 बजे से शुरू होने वाले इस सम्मेलन में बाल श्रम उन्मूलन एवं बाल श्रम को दूर करने में शिक्षा के महत्व पर चर्चा की जाएगी, वहीं वर्तमान बाल श्रम रोकथाम के लिए निर्मित मानक संचालन प्रक्रिया का भी पुनर्रावलोकन किया जाएगा। साथ ही कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा द्वारा बाल श्रम उन्मूलन पर भी बातचीत की जाएगी।

error: Content is protected !!