पिछले पांच दिनों से उदयपुर, जयपुर और बीकानेर संभाग के नौ जिला मुख्यालयों पर हजारों कांग्रेसजनों से संवाद हुआ। नगर निकाय चुनावों और संगठन के बारे में चर्चा के अलावा देश-प्रदेश के समक्ष चल रहे मुद्दों पर भी बात हुई। ऐसी तेज गर्मी में हमारे प्रभारी और एआईसीसी महासचिव श्री गुरुदास कामत जी ने पाँचों दिन साथ रहकर कांग्रेसजनों को सन्देश दिया कि पार्टी को मजबूत करने के लिए उनका सानिध्य हमेशा हमारे साथ रहेगा। भाजपा के भ्रष्टाचार और जनता के हितों के प्रति उदासीनता को लेकर जनता में नाराजगी है। कांग्रेस अपना दायित्व निभाने में पीछे नहीं हटेगी और भाजपा की किसान विरोधी, छात्र विरोधी, युवा विरोधी, महिला विरोधी नीतियों का विरोध करती रहेगी। भ्रष्टाचार, किसानों की मौत, बढ़ते अपराध, महंगाई, बेरोजगारी और भाजपा के लुभावने वादों का झूठा साबित होना ऐसे मामले हैं जिनसे इन सरकारों के प्रति मोहभंग हो गया है। हमें विश्वास है कि आगामी नगर निकाय चुनावों में जनता इन बातों को ध्यान में रखकर भाजपा को सबक सिखायेगी।
– सचिन पायलट
