अदभुत नेतृत्व के धनी आचार्य तुलसी -साध्वी संघप्रभा

DSC_0210बायतु। उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित तेरापंथ भवन में शनिवार को आचार्य श्री महाश्रवण की विदुषी सुशिष्या साध्वी संघप्रभा आदि ठाणा पांच सान्निध्य में गुरुदेव तुलसी की 19 वीं पुण्यतिथी मनाई गई।
साध्वी ने अपने मंगल उदबोधन में कहा की आचार्य तुलसी अदभुत नेतृत्व शक्ति संपन्न पुरुष थे उनमें अनुशासन और करुणा दोनों का समनवित्त प्रवाह बहता था।
कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी कर्तव्य यशा एंव प्राशु प्रभा ने मंगलाचरण साथ की। साध्वी अखिलयशा एंव मृदुप्रभा ने आचार्य तुलसी रोचक प्रसंग सुनाते हुए अपनी भावांजलि प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बायतु के पूर्व प्रधान सिमरथाराम चौधरी थे और विशिष्ट अथिति बायतु चिमनजी सरपंच भंवरलाल गोदारा पूर्व सरपंच रूपाराम जाणी और गोमाराम जाणी ने शिरकत की।
इस दौरान कार्यक्रम में ज्ञानशाला विद्यार्थी महिला मंडल कन्या मंडल तेरापंथ युवक परिषद सदस्यों ने रोचक प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर बाड़मेर महिला मंडल तेरापंथ अध्यक्ष गौतम बोथरा लीला देवी धन्नी देवी बाबूलाल बुरड़ सोनिया गोलेछा राकेश बागचार मानमल छाजेड़ संगीता छाजेड़ जसु बुरड़ मनोज चौपड़ा वर्षा बालड़ आदि ने गुरुदेव के प्रति श्रदा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान जैन समाज ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
तेरापंथ युवक परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदन बालड़ ने बाहर से आये समागम अतिथियों का स्वागत एंव सभा अध्यक्ष नेमीचंद छाजेड़ ने आभार जताया इस कार्यक्रम में बाड़मेर सवाऊ फलसुण्ड केशुम्बला आदि जगहों से समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम कुशल संचालन साध्वी प्रांशु प्रभा ने किया यह जानकारी मनोज चौपड़ा ने दी।

error: Content is protected !!