स्वतंत्रता का अहसास राष्ट्र के परम् वैभव पर ही- सांसद राठौड़

देश को स्वच्छ और समर्थ बनाने का संकल्प
hariआदर्श ग्राम में 1000 पौधरोपण कर अनूठे रूप में मनाया राष्ट्रिय पर्व

राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने आदर्श ग्राम तासोल में 69वें स्वतंत्रता दिवस के समारोह अवसर पर जनता को बधाई देते हुए कहा की हम स्वतंत्र तो हैं लेकिन स्वतंत्रता का अहसास नही हे। सही मायने में आजादी का अहसास तभी होगा जब हम इस राष्ट्र को परम् वैभव पर पहुँचाएँगे। इसके लिए ईमानदारी पूर्वक सतत रूप से गंभीर प्रयास करना होगा। राठौड़ ने कहा की ‘सारे जँहा से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा’ गीत कई मायनो में विश्व के अन्य राष्ट्रों से हमे श्रेष्ठ होने का आभास कराता हे और आज इसी गीत को हमे स्वच्छ भारत अभियान के दृष्टिगत रख कर देखना होगा की वास्तव में हम स्वच्छ भारत अभियान के संकल्प पर खरा उतर पाये हे या नहीं, अगर नही तो स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर आज हम सभी संकल्प लेकर जाएं की में अपने देश को स्वच्छ और समर्थ बनाने में पूर्ण रूप से योगदान दूंगा। भाजपा संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की प्रातः 8 बजे आदर्श ग्राम तासोल के उच्च माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण के पूर्व सांसद राठौड़ ने पसुन्द के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी ध्वज फहराया। कार्यक्रम के पश्चात सांसद राठौड़ ने आदर्श ग्राम तासोल की 300 सौ बिगा भूमि पर तैयार की जा रही नर्सरी पर निजी कॉलेज की करीब सौ छात्राओं और अध्यापकों के साथ करीब 1000 फलदार पौधों का पौधरोपण कर अनूठे रूप में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व उपसरपंच सुरेश जोशी, श्यामसुन्दर पुरोहित, श्रीकिशन पालीवाल, तासोल सरपंच अनुराधा वैष्णव, पसुन्द सरपंच रामलाल, उपसरपंच रामदास वैरागी सहित विद्यालय के छात्र छात्राऐं, अध्यापक और सैंकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!